{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Best Train : ऐसी ट्रेन जो बिना रूके चलती है 500 किलोमीटर, जानें क्यों नहीं बीच में कोई स्टोपेज

 
Indian Railway News : आप को बता दें की भारत में कई ट्रेन ऐसी जो बिना रुके लगातार चलती रहती हैं तो आप को बता दे की एक ऐसी ट्रेन हैं जो 500 km तक भी बिना रुके ही चलती है आप सोच रहे होंगे ऐसी कोन सी ट्रेन ह जो बिना रुके लगातार 500 km तक चलती है जी हां ऐसी ही एक ट्रेन हैं जो बिना रुके चलती है तो आईए जानते हैं उस ट्रेन के बारे में। Dainik Haryana News,Railway Update(नई दिल्ली): हर ट्रेन 400 किलोमीटर पर रुक जाती है लेकिन यह एक ऐसी ट्रेन हैं जो बिना रुके लगातार चलती है वो भी 500km लगातार उस ट्रेन का नाम सुनने के लिए आप भी उत्सुक हो रहे होगे तो आईए आप को बता दें उस ट्रेन के बारे में जो चलती है बिना रुके। READ ALSO :Business Tips : कम लागत में बिजनेस शुरू करने के लिए अपना लें ये टिप्स, बन जाओगे करोड़पति आपको बता दें उस ट्रेन का उस ट्रेन के बारे में वह ट्रेन ह दिल्ली की निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से त्रिवेद्रम ‌(केरल) राजधानी एक्सप्रेस जो बिना रुके चलती है ।इस ट्रेन का नाम है विक्के एक्सप्रेस हैं यह ट्रेन कोटा से वडोदरा तक बिना रुके लगातार चलती है। यह ट्रेन 528 km तक लगातार चलती रही है। यह ट्रेन 6: 30 घंटे में बिना रुके लगातार चलती है। READ MORE :Reliance Foundation : ग्रैजुएशन करने के लिए छात्रवृत्ति, रिलायंस फ़ाउंडेशन की 5,000 स्कॉलरशिप के लिए आवेदन खुले इस ट्रेन ने शताब्दी को भी पीछे छोड़ दिया है इतनी फास्ट चलती है यह ट्रेन अपना सफर 42 घंटों में पूरा करती है। इस ट्रेन को दिल्ली से चलाया जाता है। इस ट्रेन का परिचालक 21 कोचो के साथ किया जाता है।लेकिन यह ट्रेन जब शुरू हुई थी तब इसमें केवल 11 डिब्बे ही थे।इस प्रकार से बताया गया है कि यह ट्रेन बिना रुके लगातार चलती है।