{"vars":{"id": "112803:4780"}}

BIS : प्लास्टिक से बनी चीजों को इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान!

 
BIS Latest Update : बीआइएस के महानिदेशक( Director General of BIS) ने भी इस बात को कहा है कि प्लास्टिक कभी भी पूरी तरह से नष्ट नहीं होता है। इसलिए कोई भी इस तरह का दावा ना करे। तिवारी जी का कहना है, प्लास्टिक को पूरी तरह नष्ट करने वाला फैक्ट अभी तक नहीं आया है। हालांकि, प्लास्टिक को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए पूरी तरह से कोशिश की जा रही है कि कोई ऐसी मशीन हो जो प्लास्टिक को पूरी तरह से नष्ट किया जाए सके। Dainik Haryana News :#BIS (ब्यूरो) : आज हर कोई प्लास्टिक( plastic) का इस्तेमाल करता है कोई भी ऐसा नहीं होगा जो प्लास्टिक( plastic) से बनी चीजों का इस्तेमाल नहीं करता होगा। आपने भी सुना होगा के प्लास्टिक नष्ट हो जाता है। लेकिन ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड ने ये दावा किया है कि प्लास्टिक कभी भी नष्ट नहीं होता है इस बात का दावा करने वाली संस्था को पूरी तरह से खारीज कर दिया जाएगा क्योंकि, प्लास्टिक( plastic) कभी भी नष्ट नहीं होता है। इसके बाद पर्यावरण मंत्रालय( Ministry of Environment) ने भी प्लास्टिक( plastic) बनाने वाली कंपनी को कहा है कि वो ऐसे दावे ना करें और ना ही प्लास्टिक के नष्ट होने का कोई भी प्रमाण दें। अगर वो ऐसा करती हैं तो उसे पूरी तरह से भ्रामक घोषित कर दिया जाएगा। READ ALSO : Weather Update : अगले 24 घंटे में इन 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट बीआइएस के महानिदेशक( Director General of BIS) ने भी इस बात को कहा है कि प्लास्टिक( plastic) कभी भी पूरी तरह से नष्ट नहीं होता है। इसलिए कोई भी इस तरह का दावा ना करे। तिवारी जी का कहना है, प्लास्टिक( plastic) को पूरी तरह नष्ट करने वाला फैक्ट अभी तक नहीं आया है। हालांकि, प्लास्टिक( plastic) को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए पूरी तरह से कोशिश की जा रही है कि कोई ऐसी मशीन हो जो प्लास्टिक( plastic) को पूरी तरह से नष्ट किया जाए सके। READ MORE : SDM Success Story: पिता चलाते थे करियाना स्टोर जॉइंट फैमली में रहकर बेटी ने की तैयारी और बन गई एसडीएम इसलिए पर्यावरण मंत्रालय( Ministry of Environment) ने कहा है कि कोई भी अभी इस बात का दावा ना करें कि प्लास्टिक( plastic) पूरी तरह से नष्ट हो जाता है। हाल ही में हुई में प्लास्टिक को नष्ट करने वाले उत्पाद के बारे में भी चर्चा की गई है। कुछ कंपनी इस बात का दावा कर रही है कि प्लास्टिक उत्पाद जैविक रूप से नष्ट हो जाता है। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई भी शोध नहीं हुआ है इसलिए आपको कोई भी ऐसा दावा नहीं करना है जिससे लोग भ्रमित हो जाएं।