{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Budget 2023 : घर खरीदने वालों की हुई मौज, बजट से मिलेगी से सौगात!

 
Dainik Haryana News : Budget Update 2023 : जैसा की आप जानते हैं कल यानी 1 फरवरी को केंद्र सरकार बजट पेश करने जा रही है। ऐसे में लोगों को सरकार से काफी उम्मीद है कि इस बार लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी या और भी कुछ चीजें ऐसी हैं जो सरकार की और से ऐलान किया जाएगा। इसी के बीच एक सुचना सामने आ रही है कि घर खरीदने वालों को इस बार सरकार की और से कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं।       अगर आप भी घर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। बैंक ऑफ बडौदा( Bank of Baroda) के मुख्य अर्थशास्त्री मदन जी का कहना है कि 'बजट कई उद्देश्यों को संभालने की एक ऐसी प्रकिया है, जिसके अंर्तगत कई चीजें जैसे, महंगाई, गैर कर स्त्रोत और राजकोषीय सूझबूझ आदि जैसी चीजों मे रियायते दी जाती हैं।   Read Also: Rishabh Pant Health Update : ऋषभ पंत की हैल्थ को लेकर सामने आई ये बडी खबर   छोटे व्यापारियों को मिलेगी सौगात :       वित्त मंत्री(Finance Minister) का कहना है कि चुनाव से पहले आने वाले समय में छोटे व्यापारियों को भी आयकर में छूट मिल सकती है। मदन जी का कहना है कि जो चीज हमने बताई हैं हालांकि, वो सभी चीजें अगल अगल हैं लेकिन, फिर भी मंत्री सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए हर एक चीज पर सही निर्णय लेंगी। इसी के चलते आमजन की और से घर खरीदने वालों के लिए और रियल एरूटेट को बढ़ावा देने के लिए होम लोन में भी छूट की मांग कर रही है।   Read More : Vastu Tips : शनिदेव हो जाऐंगे नाराज, न करें भूलकर भी ये गलती, धन की होगी हानि      बता दें कि पुरे देश में रोजगार देने के मामले में खेती के बाद रियल एस्टेट ही हैं। Andromeda Loans And Apnapaisa के कार्यकारी चेयरमैन वी. स्वामीनाथन ने कहा कि आने वाले बजट में सरकार की और से कर्ज वालों के लिए भी राहत हो सकती है। होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर उसकी सीमा को दो लाख से तीन लाख कर दिया जाए, हालांकि इस मांग पर सरकार काफी दिनों से विचार कर रही है। इस बार उम्मीद की जा रही है कि वेतनभोगियों को भी राहत दे।