{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Business Idea: 10 से 12 हजार रूपये की नौकरी करने से अच्छा तो अपना कुछ शुरू करो

 
Business Tips: बहुत से युवा आज अपना कोई ना कोई बिजनेस करना चाहते हैं। किसी के नीचे 10 से 12 हजार रूपये की नौकरी करने से अच्छा तो अपना कुछ शुरू करो चाहे छोटा हो यां बड़ा अपना बिजनेस तो अपना होता है। Dainik Haryana News: #Small business Idea: बहुत से ऐसे उदाहरण हैं जो छोटे से बिजनेस से शुरूआत करके आज एक सफल बिजनेस मैन बनें हैं। शुरुआत उतने से ही करनी चाहिए जितना करने में आस सक्षम हैं। हम आपके लिए ऐसे ही बिजनेस आईडिया लेकर आते रहेंगे। जो कम खर्च कम लागत के साथ थोड़े से शुरू किए जा सकते हैं। और आपको यकीन नहीं होगा ये छोटे बिजनेस आपको अच्छी खासी कमाई करके दे सकते हैं। Read Also: Aarohi Model School :अध्यापकों के अभाव में भी परीक्षा परिणामों में आरोही मॉडल स्कूल ने स्थापित किये नए कीर्तिमान एक ऐसा बिजनेस जो आए दिन साल के 12 महीने आपको कमाई करके देता रहेगा। ज्यादा पैसा भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। कम पैसे की लागत और महीने की अच्छी खासी कमाई। आज कल गांव हो यां शहर दुध की कीमत अच्छी खासी है। तो आप डायरी फार्म करके अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। आप दुध का बिजनेस कर सकते हैं तथा दुध से बनने वाले बहुत से प्रोडकट जैसे पनीर,दही, क्रीम और क्रीम वाला घी। बहुत से प्रोडकट जो दुध से बनते हैं। Read Also: Central Government : केन्द्र सरकार के 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण हेतू समर्पित रहें ये बिजनेस आज के समय में कमाल का चल सकता है। आपको इस बिजनेस को करने के लिए सरकार लोन की सुविधा भी देती है। ये बिजनेस घाटे का सौदा नहीं है। युवा हो यां किसान इस बिजनेस को बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। अगर आप ज्यादा पैसे नही लगा सकते तो इसकी शुरुआत 2 से 4 पशुओं को खरीद कर कर सकते हैं।