{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Business Idea: जल्दी ही शुरू करें  बिजनेस और महीने कमाई लाखों

 Small Business Idea, Home Business Idea: देश के बहुत से युवा बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं लेकिन पूंजी पूंजी के डूबने के खतरे और एक अच्छे बिजनेस आइडिया के ना होते हुए अपने विचार बदलने पड़ते हैं। अगर आप भी करना चाहते हैं कोई खुद का बिजनेस तो यह खबर आपके काम की है बने रहे अंत तक।

 

Dainik Haryana News: New Business Idea(चंडीगढ़):  हम आपके लिए साथ ऐसे बिजनेस लेकर आए हैं जो आपको मालामाल बना देंगे। भारत के शहर ही नहीं गांव भी प्रगति की और तेजी से बढ़ते नजर आए हैं। ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिनको कर कर आप गांव में ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

1. करियाना स्टोर
 आप गांव में ही लोगों की जरूरत की सभी चीजों को उपलब्ध कराकर एक अच्छा सा करियाना स्टोर खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छी क्वालिटी का माल लोगों को उपलब्ध करवाना होगा और लोगों का विश्वास अपनी और खींचना होगा।

Read Also: http://dainikharyananews.com/business/business-news-इस-बिजनेस-से-युवा-कमा-रहे-महीने-के-लाखों/cid13188606.htm

2. मिठाई की दुकान कर

 आप गांव में मिठाई की दुकान करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा और 6 से 7 प्रकार की मिठाइयां अपनी दुकान पर रखनी होगी। मिठाइयों की क्वालिटी में किसी तरह का समझौता न करें।

3. जूस सेंटर  खोलकर

 साल के 12 महीने सर्दी हो या गर्मी सभी जूस पीना पसंद करते हैं।ऐसे में अच्छी क्वालिटी का जूस आप लोगों को उपलब्ध करवा कर महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
 हम आपके लिए आए दिन ऐसे ही नए-नए बिजनेस आइडिया लेकर आते रहते हैं। कम लागत में अच्छी कमाई देने के साथ-साथ आपके बजट में भी फिट होते हैं। आप गांव में भी आसानी से करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं और इसमें पूंजी का रिस्क भी बहुत कम है।

Read Also: http://dainikharyananews.com/business/business-idea-20000-लगाकर-शुरू-करो-यह-बिजनेस-और-रोजाना-कमाओ/cid13196017.htm