{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Business Idea: एक छत के निचे शुरू करें ये बिजनेस और कमाई लाखों में

 
Small Business Idea: बहुत से ऐसे बिजनेस हैं जो एक छत के निचे थोड़ी ही जगह में शुरू किए जा सकते हैं। ऐसा ही एक बिजनेस आपके लिए लेकर आए हैं। जिसमें आपको ज्यादा पैसे तो छोड़ो लेबर तक की जरूरत नहीं पड़ने वाली। आप और आपके परिवार के सदस्य मिलकर इस बिजनेस को आसानी से कर सकते है और इसकी कमाई देख कर आप दंग रह जाओगे। ये बिजनेस जल्दी ही आपकी लागत पूंजी को पुरा कर बचत देना शुरू कर देगा। Dainik Haryana News: Home Business Idea(ब्यूरो): बहुत से लोग इस बिजनेस को अपनाकर आज घर बैठे नोट छाप रहे हैं। ये एक सफल बिजनेस आपके लिए भी बन सकता है। एक बार अपनी किस्मत आजमानी जरूर चाहिए, नहीं तो सारी उम्र इसी बात का मलाल रह जाता है कि यदि कुछ शुरू किया होता तो स्थिति कुछ और होती। आज का दौर ऐसा चल रहा है कि चमक दमक की दुनिया है। महंगाई का दौर है, चाहे खाने पिने की चीज हो यां पहनने की, हर एक चीज बहुत महंगे दामों में मिलती है। इसलिए पैसा कमाना बहुत जरूरी हो गया है। नौकरी करने वालों को ही घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है तो बिना नौकरी वालों की तंगी को आप समझ ही सकते हैं। Read Also: RBI का बड़ा फैसला; 2 बैंकों का लाइसेंस किया रद्द, 114 पर ठोका जुुर्माना अगर आप कोई घरेलू बिजनेस करने की सोच रहे हैं कुछ समझ नहीं आ रहा की क्या किया जाए। तो चिंता त्याग दिजिए आपकी इसी समस्या का हल आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। नौकरी करने के साथ-साथ भी इस बिजनेस को आसानी से किया जा सकता है। ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप जितने पैसे लगाएंगे मुनाफा भी उसी हिसाब से बढ़ता चला जाएगा। लेकिन इस बिजनेस की शुरुआत आप 20 से 30 हजार रूपये लगाकर भी कर सकते हैं। इससे भी आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा। आप मोती की खेती कर सकते हैं। मोती की खेती से आज कल लोग मोटी कमाई कर रहे हैं। अच्छी मोती की पैदावार करने के लिए आपको पहले इससे जुड़ी बातों की जानकारी अच्छे से लेनी होगी। अच्छे से अगर आप इसको सिखेंगे तो आपके लिए उतना ही फायदेमंद होगा। Read Also: Rahul Ghandi: Modi surname मानहानि Case में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, Rahul Ghandi ने रखी अपनी बात

कितनी लागत में कितना होगा मुनाफा

अगर आप एक एकड़ में मोती की खेती करना चाहते हैं तो पहले आपको एक तालाब बनवाना होगा। तालाब में पानी की उचित व्यवस्था करनी होगी। इसके बाद ही इसमें सीप डाले जाते हैं। अगर आप इसमें 25 हजार सीप डालते हैं, कुछ खराब भी हो जाते हैं तो इसमें आपका 7 से 8 लाख रूपये का खर्च आता है। इसके बाद मोती तैयार होता है। मौती तैयार होने के बाद एक मोती की कीमत 100 रूपये से 200 रूपये तक हो सकती है। मोती की कीमत उसकी क्वालिटी पर निर्भर करती है। आप अगर 150 रूपये की अवरेज लगाएंगे तो कैलकुलेटर से इसे जुड़े मुनाफे का हिसाब लगा सकते हैं।