{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Business Idea : दूध बेचकर इस महिला ने खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस

 
New Business Idea : देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ऐसी योजनाओं को लेकर आती है जिससे उन्हें पैसों की मदद मिल सकती है। ऐसी योजनाएं लॉन्च हुई हैं जिनके माध्यम से महिलाओं को कम ब्याज दरों पर लोन दिए जा रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसी महिला की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने दूध के कारोबार से ही करोड़ों का बिजनेस खड़ा दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Easy Business Idea(नई दिल्ली): देश में बहुत से लोग हैं जो अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं। बिजनेस छोटा हो या बड़ा पैसे अच्छे कमाए जा सकते हैं। जैसे अगर आप दूध का बिजनेस करते हैं तो लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं, लेकिन तरीके से ही काम को करना होगा। आज हम आपको वाराणसी की एक महिला की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने अपना दूध का बिजनेस शुरू किया था। केएमपीओ(KMPO) से जुड़ी महिलाएं समृद्धि और सशक्तिकरण की मिसाल दे रही हैं। READ ALSO :Best Fielder Award Team Indai: भारत के हर मैच के बाद बेस्ट फिल्डर अवार्ड के लिए BCCI ने चुना शानदार तरीका 19 महीने के अंदर ही केएमपीओ(KMPO) से जुड़ी महिलाओं ने लाखों रूपये कमाए हैं। केएमपीओ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह का कहना है कि 20 हजार से अधिक महिलाओं के स्वामित्व वाले केएमपीओ को साल 2024 में 200 करोड़ रूपये का बिजनेस करने की उम्मीद है। इस बार इनकम में 6 गुना ज्यादा वृद्धि देखने को मिल रही है। संगठन ने साल 2022 में भी 37 करोड़ रूपये की आय को मापा था। जो भी महिलाएं वहां काम कर रही हैं वो दूध उत्पादन और डेयरी वालों के लिए एक बड़ी मिसाल बनकर आने वाली हैं। महिलाओं को संख्या को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और आने वाले समय में इनकी संख्या को हजार के करीब करने का सोचा जा रहा है। READ MORE :GST Funda: कपड़े खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान वरना ठग लिए जाओगे केएमपीओ(KMPO) के एक सदस्य ने 30 लाख रूपये दूध बेचकर ही कमाए हैं। कंपनी से जानकारी मिल रही है कि हमारी कुल आय में से 90 प्रतिशत दूश की कीमत और प्रोत्साहन के रूप में सदस्य किसानों को भुगतान के तौर पर दिया गया है। हमारे सभी सदस्यों के लिए एलआरएलएम , राज्य सरकार, एनडीएस और एनडीडीबी के अभारी है। उनका संगठन आज दूध संग्रह 1.15 लाख लीटर दूध हर दिन र्स्वोेच्च आंकड़ों तक जा चुका है। कंपनी का कहना है कि अगले साल दूध के विस्तार को बढ़ाने के लिए कंपनी 300 गांवों को और जोड़ने जा रही है। इसके अलावा इसमें सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया और गाजीपुर जैसे जिलों को भी शामिल किया जाएगा।