Business Idea : महज 60 दिन की ट्रेनिंग लेकर एक ही साल में खड़ा किया करोड़ों का कारोबार, जाने सक्सेस स्टोरी
Jun 8, 2023, 09:17 IST
New Business Idea: हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जिसमें महज ही 6 महीने की ट्रेनिंग में कमाल का बिजनेस शुरू किया और एक ही साल में 10 लाख रुपए की कमाई करी। ओडिशा के गंजुम जिले के रहने वाले तारा प्रसाद गौंडा नें कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना अपने जिले में करी। Dainik Haryana News :#Small Busiess Iedas(नई दिल्ली) : देश में बहुत सारे बिजनेस हैं और देश भर में बहुत सारे बिजनेस आइडियाज देने वाले भी हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी बिजनेस को करने के बारे में विचार कर रहे हैं और पैसे कमाने का मन बना लिया है। तो हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं जिसके करने पर आपको एक महीने में ही लाखों की कमाई होगी। READ ALSO : Funny Jokes:संता-बंता , पति-पत्नी मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले उससे पहले हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जिसमें महज ही 6 महीने की ट्रेनिंग में कमाल का बिजनेस शुरू किया और एक ही साल में 10 लाख रुपए की कमाई करी। ओडिशा के गंजुम जिले के रहने वाले तारा प्रसाद गौंडा( Tara Prasad Gounda) नें कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना अपने जिले में करी। उन्होंने सिर्फ 60 दिन सेंटर फॉर यूथ सोशल डेवलपमेंट भुवनेश्वर में खेती के बारे में और एग्रीकल्चर बिजनेस सेंटर ( Agriculture Business Center)के बारे में ट्रेनिंग ली। READ MORE : Haryana : हरियाणा में इन लोगों की कटने जा रही बुढ़ापा पेंशन, पीले और गुलाबी राशन कार्ड! उसके बाद अपने घर आकर उसने ओम एग्रो एजेंसी( Om Agro Agency) नाम से अपना खुद का सेंटर खोला और आज वो किसानों को किराए पर खेती करने के लिए साधन देता है और अच्छे पैसे कमा रहा है। खेती की मशीनें वो किराए पर देता है। उसने एक साल में ही 10 लाख रुपए की कमाई कर ली है। 200 से भी ज्यादा किसानों को इसके बिजनेस से फायदा मिल रहा है। हर एक प्रकार की खेती करने की मशीन इसके सेंटर में मौजूद है। इन मशीनों का किराया 300 रुपए से लेकर 900 रूपये प्रति घंटे के हिसाब से वो लेते हैं जिसके बाद मशीनों से काफी ज्यादा कमाई उनको हुआ है। आप भी महज 3 महीने की ही ट्रेनिंग में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।