{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Business Idea : रेलवे दे रहा अपने साथ बिजनेस करने का मौका, आप भी उठाएं फायदा

 
Dainik Haryana News : Bussiness Ideas : नौकरी ना मिलने के कारण आज के समय में युवा बिजनेस करने की तरफ दौड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी बिजनेस करने का मन बना रहे हैं तो रेलवे आपको ये मौका दे रहा है। रेलवे को सहायता देने वाली कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग( Indian Railway Catering) से लेकर टिकट बुक करने आदि की कई सुविधाएं आपको देती हैं।       अगर आप भी टिकट बुक करने जानते हैं तो आपको बस रेलवे स्टेशन पर काउंटर पर बैठकर रेलवे एजेंट से बात कर टिकट को काटना होगा और फिर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आप भी रेलवे के साथ ये बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले ये सवाल आपके मन में आ रहा होगा के इसके लिए हमें कितने पैसे इन्वेस्ट करने होंगे। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी।       जानें कितनी होगी कमाई :     Read Also: Maha Shiv Ratri:महादेव करेंगे हर मनोकामना पूरी, बस शिवरात्रि को करें ये काम     जब भी आप टिकट को बुक करते हैं तो इसके लिए आपको एजेंट को सिर्फ 1 प्रतिशत ही देना होता है, अगर कोई नॉन कोच की टिकट को बुक करते हैं 20 रूपये कैश बेक और अगर आप एसी की टिकट को बुक कराते हैं तो 40 रूपये का कमीश्न मिलता है।       इसके अलावा आप जहाज की भी टिकट को बुक कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि यहां पर टिकट को बुक करने का की कोई लिमिट नहीं होती है। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसमें आपको हर महीने में 40 से 80 हजार रूपये की कमाई हो सकती है।   Read Also: Cucumber Juice : हाई बीपी को कम करता है ये जूस, ऐसे करें सेवन   कैसे करें अप्लाई :       अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना होगा। अगर आप एक महीने में 100 टिकट को बुक करते हैं तो एजेंट को 10 रूपये देने होंगे, 300 टिकट बुक करने पर आपको 8 रूपये देने होंगे। एजेंट बनने के लिए आपको सबसे पहले 3999 रूपये एक साल के लिए और दो सालों के लिए आपको 6999 रूपये देने होंगे।