{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Business Idea: शुरू करो ये छोटा सा बिजनेस और महीने के लाखों कमाओ

 
Business Tips, New Business Idea: हर कोई बिजनेस करना चाहत है, देश में बहुत से युवा हैं जो घर बैठ हुए हैं बिना काम के। अब उन युवाओं के काम पर लगने का समय आ गया है। हम ऐसे युवाओं के लिए बडे ही काम का बिजनेस लेकर आए हैं। उठो जागों और काम पर लग जाओ। हम आपके लिए कम लागत में मोटी कमाई करने वाला बिजनेस लेकर आए हैं। Dainik Haryana News: Home Business Idea, Small Business Idea(नई दिल्ली): घर पर बैठे बेरोजगार युवाओं के लिए आज बड़ा ही जबरदस्त बिजनेस आडिया लेकर आए हैं। ये छोटा सा बिजनेस आपको मालामाल बना देगा और ये आपके बजट में भी फिट बैठ जाएगा। इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा पूंंजी के रिस्क लेने की जरूरत नहीं है। आपको इसके लिए बस 40 से 50 हजार रूपये ही लगाने हैं। गांव हो यां शहर ये बिजनेस बडे ही अच्छे से चलता है। साल के बारे महीने इस बिजनेस की डिमांड रहती है। ये एक ऐसा बिजनेस है जो आने वाले समय में और भी बढ़ने वाला है। Read Also: IOCL में इस साल आवेदन करने का लास्ट मौका, इन युवाओं के मांगे आवेदन आप अपने घर बैठे अगर आप कोई बिजनेस करना ही चाहते हैं तो आप एक आटा चक्की लगा सकते हैं। आटा चक्की बहुत कम ही लगी मिलती हैं और अगर आपने अपने आस पास कभी आटा चक्की लगी देखी हो तो उसपर लगी लोगों की भीड़ भी देखी होगी। इस बिजनेस की शुरूआत करने के लिए आपको एक आटा पिसने वाली चक्की लानी होगी और एक माटर जो इस चक्की को चलाती है। ये सब आपको बाजार में 30 से 40 हजार तक बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी। अगर आपका बजट थोड़ा ठिक है तो आप एक टेक्टर लेकर उसके पिछे एक आटा चक्की लगाकर गल्ली जाकर आटा पिस सकते हैं। Read Also: Funny jokes in Hindi: हंसने हंसाने का समय भी हो चला ये बिजनेस भी आजकल जोरों से चल रहा है। आपने अक्सर देखा ही होगा की गांव हो यां शहर एक दो गांव में आटा पिसने वाले आपको मिल ही जाती हैं। इस छोटे से बिजनेस से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।