{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Business Ideas : इन 5 में से शुरू करें एक बिजनेस, लाखों की होगी कमाई

 
Dainik Haryana News : (नई दिल्ली) : आज के समय में नौकरी ना मिलने के कारण युवा परेशान है। इसी के चलते लोग अपना बिजनेस करने की और जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी बिजनेस को करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको पांच ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कर आप दौगुनी कमाई कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इन बिजनेस के बारे में।   1. सैलून बिजनेस (salon business) : अगर आप इस बिजनेस को करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह एक ऐसा बिजनेस है जो कभी बंद नहीं होता है। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे की भी जरूत नहीं होगी क्योंकि, कुछ ही पैसों में इसकी मशीन आपको मिल जाएगी और आप हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।     बच्चों को टयूशन पढ़ाना (teaching tuition to children): आज के समय में पढ़ाई काफी जरूरी हो गई हे इसके बिना किसी का काम नहीं चलता है। माता पिता भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए स्कूल के बाद टयूशन के लिए भेजते हैं। इसलिए आप बच्चों को पढ़ा सकते हैं। ऐसे में आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।   ये भी पढ़ें : इस बैंक ने 400 दिन वाला FD किया जारी, मिल रहा तगड़ा ब्याज किराने का बिजनेस (grocery business): अगर आप किराने के बिजनेस को करना चाहते हैं तो इससे आप हर रोज हजार रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। आप अपनी दुकान में जो लोगों के हर रोज की जरूत की चीजें हैं उनको रख सकते हैं।     पॉपकॉर्न का बिजनेस (popcorn business): आज के समय में पॉपकॉर्न को कौन नहीं पसंद करता है। अगर आप पॉपकॉर्न का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको काफी अच्छी कमाई हो सकती है।   ये भी पढ़ें : UPI इस्तेमाल करने वाले रखें इस बात का ध्यान, RBI ने दी सुचना कार धोने का बिजनेस (car wash business): कार तो हर कोई धोने के लिए लेकर आता है। ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को करते हैं तो आपको महीने के हिसाब से मोटी कमाई हो सकती है।