{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Business News: 3 सरकारी नौकरी छोड़, खेती से हर माह 38 लाख कमा रहा ये किसान

 
Dainik Haryana News: Business Tips: जैसा की आप जानते हैं आज के समय में नौकरी ना मिलने के कारण युवा परेशान है। इसी के चलते हम कोई बिजनेस करने के बारे में सोचते हैं लेकिन उसके निवेश से हम डर जाते हैं।     अगर आप भी किसी बिजनेस को करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके करने के बार आपको हर महीने 38 लाख रूपये की कमाई होगी जानने के लिए हमारी खबर को जरूर पढ़ें।   Read Also: Expensive Milk : जानिए, कौन सा है दुनिया का सबसे महंगा दूध?   आज हम आपको राजस्थान के एक ऐसे युवक की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने आपना काम करने के लिए नौकरी  को छोड़ दिया और आज लाखों का वो मालिक बना हुआ है। दरअसल, जिस आदमी कर हम बात कर रहे हैं उसने एक नहीं 3     सरकारी नौकरियों को छोड़ खेती को अपनाया है जिसका नाम धनराज है और ये राजस्थान के रहने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये किसान का्रॅप हार्वेस्टिग के तरीके से खेती से बेहतर कमाई कर रहा है।   Read Also: SDM Success Story: कहानी एक ऐसे युवा की जिसने एक साथ पास किया, UPSC तथा PCS   कौन सी मिली नौकरियां : जिस इंसान की हम बात कर रहे हैं वह आलसपुर के रहने वाले हैं। जिनको पहले कोर्ट में क्लर्क की नौकरी मिली, उसके बाद उनको तहसील में क्लर्क की नौकरी मिली और एक बार फिर उनको टीचर की नौकरी मिली, पर खेती करने के लिए उन्होंने ये तीनों ही नौकरी छोड़ दी।     सोयाबीन की करी खेती : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने सबसे पहले खेती करने के सभी तरीकों को सीखा जिसके लिए वो महाराष्ट्र गए।     उसके बाद अपने गांव आकर वो सोयाबीन की खेती करते हैं और एक बार में ही 4 लाख रूपये का खर्च कर 38 लाख की कमाई करते हैं। उसके बाद अब वो गाय और भैंसों को भी रखते हैं जिसके बाद वो दूध की भी सप्लाई करते हैं।