{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Business News : एक छोटी सी दुकान से शुरुआत करके आज महीने के कमा रहे करोड़ों, अंबानी से ज्यादा साल की कमाई

 
Business Success Story : आपको आज ऐसे सफल इंसान के की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसे छोटे से गैराज से शुरुआत करके अंबानी से भी ज्यादा कमाई करने वाले इंसान बने। देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी HCL के को फाउंडर शिव नाडर, जो पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी बनी। Dainik Haryana News,Business Tips(New Delhi): नए साल की शुरुआत हो चुकी है और 2023 के आंकड़े सभी के सामने आ चुके हैं। 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आईटी कंपनी एचसीएल(HCL) ने सभी को पीछे छोड़ दिया। आज हम उसी कंपनी के को फाउंडर के सफलता की कहानी आपके लिए लेकर आए लिए लेकर आए हैं। READ ALSO :Virat Kohli : 150 साल के क्रिकेट करियर में विराट कोहली ने पहली बार रचा इतिहास 1976 में एक छोटे से गैराज से शुरुआत करने वाले शिव नाडरआज देश के चौथे सबसे अमीर इंसान है। बात करें पिछले साल 2023 में कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी एचसीएल(HCL Company) रही। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने पिछले साल 2023 में 9. 23 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। एचसीएल 9.39 अरब डॉलर के हिसाब के साथ रिलायंस कंपनी को पीछे छोड़ दिया। साल 2023 में एचसीएल कंपनी(HCL Company) के को फाउंडर शिव नाडर कमाई के मामले में ही नहीं दान करने के मामले में भी सबसे आगे रहे। HCL अपनी में शिवा नाटक की 61% की हिस्सेदारी है। HCL के शेरों ने 45 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करते हुए खरीदारों को मालामाल बना दिया। 14 जुलाई 1945 को हुआ। शिवा नाडर को शुरुआत से ही आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। शुरुआती पढ़ाई करने के बाद शिव नाडर ने कोयंबटूर से इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद वह आगे की पढ़ाई करने के लिए 1967 में पुणे चले गए। इसके बाद वह दिल्ली चले गए और डीसीएस ग्रुप में बतोर कंप्यूटर प्रोग्रामर की नौकरी करने लगे। READ MORE :Business Idea : 20,000 लगाकर शुरू करो यह बिजनेस और रोजाना कमाओ ₹1500 तक आसानी से 1976 में वह दिन आया जब शिव ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर HCL कंपनी की शुरुआत की। एचसीएल कंपनी की शुरुआत एक गैराज से हुई थी, इसके बाद शिव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कंपनी ने शिव की तरक्की की। देखते ही देखते एचसीएल कंपनी एक ऐसे मुकाम तक पहुंच गई जहां उसका मुकाबला करना किसी के लिए भी इतना आसान काम नहीं था। HCL आज देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाने के बाद शिव ने 2020 में कंपनी की बागडोर अपनी बेटी रोशनी नाडर के हाथों में सौंप दी। कमाई के मामले में ही नहीं बल्कि दान करने मे भी सबसे आगे रहते हैं। 2022 और 23 दान करने के मामले में शिव नाडर पहले नंबर पर रहे। बात करें सिम ऑर्डर के 2023 में दान करने की तो 1 साल में उन्होंने 2042 करोड़ का दान किया। 1 दिन कैसा है अब लगाए तो दान करने के मामले में शिव नाडर ने एक दिन में 5.6 करोड़ का दान किया। साल 1994 में शिव नाडर ने शिव नाडर फाउंडेशन की स्थापना की ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य करने का काम करता है। ऐसे डैनी और मेहंदी व्यक्ति दुनिया में बहुत कम ही जन्म लेते हैं, इसलिए दानवीर को दिल से सलाम।