{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Business News : हर महीने होगी 1 लाख की कमाई, जान लें ये बिजनेस टिप्स

 
Dainik Haryana News : New Business Idea : अगर आप किसी बिजनेस को करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे करने के बाद आप 1 लाख रूपये महीना कमाएंगे। आइए खबर में जानते हैं कौन सा ये दमदार बिजनेस।       अगर आप खाने से जुड़ा कोई बिजनेस करने के बारे में सोचते हैं ये आपके लिए काफी सही हो सकता है क्योंकि खाने की डिमांड कभी भी समाप्त नहीं होती है। दरअसल, जिस बिजनेस के बारे में हम बात कर रहे हैं वो बिरयानी का बिजनेस( biryani business) है जिसको बनाने के लिए मशीन 70 हजार रूपये की आती है और आपको एक बार पैसे लगाने के बाद कुछ भी नहीं करना होगा।   Read Also: Ring Road In Haryana : हरियाणा के इस जिले को मिल रही रिंग रोड की सौगात   बिरयानी को बनाने के लिए हर मरफ रेसिपी भरी पड़ी हैं जो भी आपको अच्छी लगती है और उसे ही बनाना सीख सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।   Read Also: Kusum Yojana : इस खेती के लिए सरकार दे रही 90 फीसदी मदद   आज के समय लोग मिट्टी की हांड़ी( clay pot) में बिरयानी को देते हैं और अगर आप इसे मिट्टी की हांड़ी में बनाते हैं तो आपको 40 रूपये का खर्च आता है और आप इसे 200 रूपये की बेच सकते हैं। सबसे पहले आपको ये जानना होगा के लोग किस तरह की बिरयानी को खाना पसंद करते हैं फिर आपको उसी के हिसाब से इसे बनाकर बेचना होगा।