{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Business Success Story : ये है यूपी के 149वें सबसे अमीर आदमी, जिन्होंने कपड़े धोकर खड़ी की 12000 करोड़ की कंपनी

 
Business Tips : किसी भी बिजनेस को करने के लिए सबसे पहले एक अच्छे आइडिए की जरूरत होती है और उसके बाद पैसा की। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिसने कपड़े धोकर 12000 करोड़ की कंपनी को खड़ा किया है। आइए जानते है उनके सफलता की कहानी Dainik Haryana News,Business News ( New Delhi ) : यूपी के रहने वाले एक व्यक्ति ने कपड़े धोकर 12000 करोड़ की कंपनी को खड़ा किया है। इस बात पर आपको विश्वास करना मुश्किल होगा लेकिन जो हम कह रहे है वह सच है। इस आदमी को यूपी का एलन मस्क कहा जाता है। ये बात तो सभी जानते है कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क है। लेकिन यूपी का सबसे अमीर आदमी को शायद ही कोई जानता होगा। Read Also : Disha Patani New Look : बेहद ही खूबसूरत ड्रेस में दिशा पाटनी ने दिए पोज,देखकर फैंस हुए बावले यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है, जहां करीब 22 करोड़ जनसख्ंया निवास करती है। यूपी के जिस आदमी की बात हम कर रहे है उसके प्रोडक्ट घर-घर में उपयोग किए जाते है। और तो और यह प्रोडक्ट सेग्मेंट में देश का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड भी बना चुका है। हम बात कर रहे है मुरली धर ज्ञानचंदानी की, जो यूपी के औद्योगिक शहर कानपुर के रहने वाले है। हुरून रिच लिस्ट के अनुसार,उनकी गिनती यूपी के सबसे अमीर इंसानों में की जाती है। मुरली धर रोहित सरफैक्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड समूह के मालिक है। इस कंपनी की स्थापना 22 जून 1988 को हुई थी। तब इसका नाम श्री महादेव सोप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड था। यह कंपनी कपड़ धोने का साबुन और डिटर्जेंट बनाती है

एक प्रोडक्ट ने बना दिया बादशाह -

मुरली धर की कंपनी ने वैसे तो तमाम प्रोडक्ट बनाए, लेकिन एक प्रोडक्ट ने उनका नाम घर-घर पहुंचा दिया. यह प्रोडक्ट है घड़ी डिटर्जेंट पाउडर. उनके भाई के पास भी बड़ा नेटवर्थ है. हुरून के मुताबिक, मुरली धर के भाई यूपी के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनकी नेटवर्थ भी करीब 8,000 करोड़ रुपये थी, जो 2022 में गिरकर 6,600 करोड़ रुपये रह गई है. घड़ी डिटर्जेंट देश का दूसरा सबसे बड़ा डिटर्जेंट ब्रांड है. Read More : UPSC Success Story : गरीब डॉक्टर के बेटों ने कर दिया कमाल, दो बने डॉक्टर, दो बने आईएएस-आईपीएस : गरीब डॉक्टर के बेटों ने कर दिया कमाल, दो बने डॉक्टर, दो बने आईएएस-आईपीएस

छोटे से बिजनेस से बड़ा कारोबार बनाया

मुरली धर के पिता दयालदास ज्ञानचंदानी ने इस बिजनेस की शुरुआत की थी और उन्होंने ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर साबुन बनाना शुरू किया था. मुरली धर ने इस बिजनेस को आगे बढ़ाया और आज वह यूपी के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाते हैं. हुरून की ओर से साल 2022 में जारी रिच लिस्ट के अनुसार, मुरली धर के पास करीब 12 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है और वे देश के 149वें सबसे अमीर आदमी हैं.