{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Business Success Story : पढ़ाई छोड़ 2 हजार रूपये से खड़ा किया 100 करोड़ का बिजनेस, जानें सक्सेस स्टोरी

 
Success Story : आज हम आपको ऐसे 17 साल के बच्चे की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने पढ़ाई करने की उम्र में बिजनेस को शुरू किया और आज वो 100 करोड़ का कारोबार कर रहा है। इनकी कहानी सुनकर हर एक छोटे बच्चे में काम करने की इच्छा आएगी। आइए जानते हैं इनकी सफलता की कहानी। Dainik Haryana News,Business Tips(चंडीगढ़): वैसे तो इतनी छोटी उम्र में बच्चे मजे करते हैं स्कूल और कॉलेज में जाते हैं, लेकिन ये बच्चा कुछ अलग ही था। इसने इस समय में करोड़ों रूपये कमाने की सोची और इसकी मेहनत रंग लाई तो वो आज 100 करोड़ का मालिक बन गया है। इस लड़के ने दिन रात एक करी और मेहनत कर पैसे कमाए। इनका नाम सकंर्ष चंदा है जो हैदराबाद के रहने वाले हैं। वो बाहर पढ़ाई करने के लिए गए थे लेकिन उनको वहां जाकर शेयर बाजार के बारे में पता चला और उसने निवेश करना शुरू कर दिया। READ ALSO :SA vs Eng Highlight: साऊथ अफ्रीका की एक और बड़ी जीत से प्वाइंट टेबल में उलटफेर

इन शेयर में किया निवेश:

उन्होंने सबसे पहले सिर्फ दो हजार रूपये से शुरू किया था। उन्होंने झुनझुुनवाला के नाम से फेमस 'सकंर्ष चंदा'( Sankarsh Chanda) अपनी किस्मत को चमकाया और 100 करोड़ रूपये के मालिक बने। जब उन्होंने शेयर बाजार में पहली बार निवेश किया तो उस समय वो ग्रेटर नाएडा की यूनिवर्सिटी में बीटेक कर रहे थे। लेकिन उन्होंने शेयर बाजार में निवेश किया और पैसे कमाने का चस्का लगा।

पढ़ाई छोड़ शुरू किया बिजनेस:

सकंर्ष चंदा ने बताया है कि मैंने दो साल में शेयर बाजार में 1.5 लाख रूपये का निवेश किया। इस दौरान ही मार्केट में वैल्यू बढ़कर 13 लाख रूपये हो गई और उनका कहना है कि अमेरिकी इकोनॉमिस्ट बेंजामिन ग्राहम( American economist Benjamin Graham) का एक लेख पढ़ने के बाद उनका रुझान स्टॉक मार्केट की तरफ हो गया. ग्राहम को 14 साल की उम्र में ही 'वैल्यू इन्वेस्टिंग के जनक' के रूप में जाना जाता था. शेयर बाजार में निवेश शुरू करने के बाद उन्होंने इस पर ज्यादा से ज्यादा टाइम देकर रिसर्च की. पढ़ाई और बिजनेस दोनों एक साथ वो नहीं कर पाए, इसलिए ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ने का फैसला किया। READ MORE :Railway News : रेलवे स्टेशन पर बंदरों की लड़ाई की वजह से ट्रेन हादसा होते-होते बचा, जानें ऐसा क्या हुआ

फिनटेक स्टार्टअप की शुरूआत(fintech startup) :

जब उन्होंने अपने शेयर बाजार से लाभ होने लगा तो अपने बिजनेस को भी शुरू किया ताकि और ज्यादा पैसा कमाया जा सके। उनके स्टार्टअप का नाम स्वोबोध इन्फिनिटी इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है. इसे शुरू करने के लिए उन्होंने साल 2017 में 8 लाख रूपये के शेयर को बेचा। स्टार्टअप के पहले साल उन्होंने 12 लाख, दूसरे साल 14 लाख, तीसरे साल 32 लाख और साल 2021 तक वो 40 लाख कमा चुके थे। उनके बिजनेस से जो पैसा मिला था वहां से फिर निवेश करना शुरू किया। और हुआ यूं कि आज वो 100 करोड़ के मालिक बने बैठे हैं। इतना बड़ा साम्राज्य स्थापित किया और अपनी मेहनत व लगन से किया। सबसे खास बात ये है कि लोग जब शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो उन्हें असफलता मिलती है और वो पैसों में घाटा खा जाते हैं क्योंकि शेयर एक दम से डाउन चले जाते हैं लेकिन सकंर्ष चंदा के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ और उनको लगातार लाभ ही मिलता गया।