{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Business Tips : हर महीने कमाने हैं 50 हजार रुपए तो आज ही शुरू करें ये कमाल का बिजनेस

 
Small Business News : इसके लिए आपको सबसे पहले FSSAI से लाइसेंस लेना होगा उसके बाद ही आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। हर महीने आपको 50 हजार रूपए की कमाई हो सकती है।   Dainik Haryana News : Business News : आज के समय में लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है। और लोग बिजनेस की लागत को देखकर पिछे हट रहे हैं। परंतु आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहें हैं जिसे शुरू करनें मैं ना ही तो ज्यादा लागत आती हैं और आपकी हर महीने की कमाई भी 50 हजार से ज्यादा की होगी। आईए खबर में जानते हैं इस धाकड़ बिजनेस के बारे में।  

जाने कौन सा है बिजनेस?

READ ALSO : Bollywood News: अजय देवगन की भोला नें चारों और करदी बंम भोले, पहले दिन की जबरदस्त कमाई   अगर आप भी किसी अच्छे बिजनेस की तलाश में हैं तो ये सुचना आपके काम की है क्योंकि हम एक बेहद ही खास बिजनेस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो बिल्कुल ही नया बिजनेस है। इस बिजनेस की माकेर्ट में भी काफी मांग है। जी हां हम बात कर रहे है मुरमुरे के बिजनेस(Murmure Ka Business) की जिनको लोग बड़े ही चाव से खाते हैं।   इससे एक बेहद खास डिस बनती है जो आज सभी को पसंद हैं हम बात कर रहे हैं भेलपुरी की जिसे आज बडे से लेकर छोटे बच्चे भी खाते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा लागत की भी आवश्यक ता नहीं होगी बस आपको अच्छी क्वालिटी के चावल लेने होंगें जिससे आपके मुरमुरे स्वादिष्ट बन सकेंगे और लोग काफी पसंद भी इनको करेंगे।   READ MORE: Success Story: एक समय बच्चे के लिए दूध खरीदने तक के नहीं थे पैसे, आज हैं 800 करोड़ के मालिक   इसके लिए आपको सबसे पहले FSSAI से लाइसेंस लेना होगा उसके बाद ही आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। हर महीने आपको 50 हजार रूपए की कमाई हो सकती है।