{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Chawl Price : चावल की कीमतों में गिरावट, चेक करें आज के ताजा रेट

 
Rice Price : बढ़ती महंगाई ने लोगों को परेशान कर दिया है। तेजी से बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। आमजन के लिए राहत की खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि महंगे चावल की कीमतों में गिरावट आई है। आइए जानते हैं कितने रूपये कम हुए चावल। Dainik Haryana News, Rice Rrice Down(नई दिल्ली): गेहूं की ओपन मार्केट में निलामी के बाद सरकार ने चालव की कीमतों में कमी करने का फैसला लिया है। सरकार ने चावल के निर्यात पर टैक्स लगाया है। सरकार ने चावल के निर्यात पर 20 फीसदी टैक लगाया है। ताकि महंगे चावल की कीमतों को स्थिर रखा जा सके ओर लोगों को कुछ राहत मिल सके। सरकार के इस फैसले का मकसद घरेलू बाजार में कीमतों को नियंत्रण करना है। 25 अगस्त से 16 अक्टूब 2023 तक सरकार ने निर्शत कर लगाया है। READ ALSO :Cheque Payment Rules : जब Lakh को लिखते हैं Lac, ऐसे चेक का क्या करता है बैंक सीमा शुल्क बंदरगाहों में पड़े ऐसे उसना चावल पर शुल्क छूट उपलब्ध होगी, जिन्हें एलईओ(LEO) नहीं दिया गया है और जो 25 अगस्त, 2023 से पहले वैध एलसी(LC) से समर्थित हैं. भारत सरकार ने गैर बासमती चावल की सभी किस्तों पर निर्यात प्रतिबंध लगा दिया है। भारत से निर्यात होने वाले चावल में 25 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी है।

कीमतों में आएगी कमी :

सरकार के इस फैसले से खुदरा कीमतों में कमी आएगी। पिछले साल सितंबर के महीने से ही गैस-बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगाई गई थी। चालू वित्त वर्ष की बात की जाए जो जून के महीने में 15.54 लाख टन गैर बासमती सफेद चावल का निर्यात किया गया और एक साल पहले सिर्फ 11.55 लाख टन का निर्यात किया गया था। READ MORE :Chandrayaan 3 Today Update: चंद्रयान 3 ने भेजी चांद से नई जानकारी, बड़े रहस्य से उठा पर्दा कीमतों में तेजी की वजह से और उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति जुलाई में 15 महने के उच्चतम स्तर 7.44 फीसदी तक पहुंच गई है जो जून में 4.87 फीसदी रहा था। प्याज की कीमतों में कमी करने के लिए 40 प्रतिशत निर्यात टैक्स लगाया गया था ताकि लोगों को महंगाई से राहत मिल सके।