{"vars":{"id": "112803:4780"}}

CNG के दामों में तगड़ी गिरावट! आमजन को राहत

 
CNG Price Down : सीएनजी(CNG) का प्रयोग आज के समय में बहुत सारे वाहन कर रहे हैं। वैसे तो पेट्रोल और डीजल( petrol and diesel) की कीमतों से कम नहीं हैं सीएनजी के रेट। लेकिन हाल ही में सुचना मिल रही है कि हरियाणा के एक जिले में काफी कम रेट पर सीएनजी(CNG) मिल रही है वहीं लोगों की लाइन लगी हुई है। आईए खबर में जानते हैं। कौन से शहर में मिल रही है इतनी सस्ती सीएनजी। Dainik Haryana News : CNG Latest Price (नई दिल्ली) : गौरतलब है, लोगों को बढ़ती महंगाई परेशान कर रही है। अपने किचन के खर्च को भी आमजन से निकाला नहीं जा रहा है। खाने की चीजों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है, तेल की कीमतें अपने चरम पर हैं। पेट्रोल और डीजल( petrol and diesel) की कीमतों में भी बढ़ोतरी को देखने हुए लोगों ने अपने वाहनों को घर में खड़ा कर दिया है। इसके चलते लोग सीएनजी की कारों की मांग कर रहे हैं। आज ज्यादातर वाहनों में सीएनजी(CNG) का प्रयोग होने लगा है। पेट्रोल और डीजल ( petrol and diesel)के साथ साथ सीएनजी के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसकी वजह से लोग और भी परेशान हो रहे हैं। लेकिन हाल ही में सुचना मिल रही है कि सीएनजी(CNG) की कीमतों में कमी दर्ज की जा रही है। आइए जानते हैं कितनी हुई कमी। READ ALSO : IAS Success Story: जीवन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना कर बन गया गरीब किसान  का बेटा आईएएस अफसर

7 रूपये कम बिक रही सीएनजी(Rs 7 less selling CNG) :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुचना मिल रही है सीएनजी(CNG) के दामों में सात रूपये की कटौती करी गई है। पहले सीएनजी(CNG) के दाम 54 रूपये किलो होते थे। पेट्रोल के साथ ही इसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई और इसकी कीमत 92 रूपये किलो कर दिया गया था। इसके काफी दिनों बाद आज राहत की खबर मिल रही है कि इसे 7 रूपये कम कर दिया गया है जो अब 85 रूपये किलो आपको मिलेगी। READ MORE : Success Story: 2 भाई इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ तकनीकी खेती कर कमा रहे लाखों रूपये महीना वहीं, पीएनजी(PNG) के दामों की बात की जाए तो वो भी 52.50 रूपये प्रति यूनिट कर दिए गए हैं। सीएनजी के दामों में कमी देखने के बाद लोगों ने सीएनजी (CNG)के वाहनों को चलाना शुरू कर दिया गया लेकिन उसके बाद सरकार ने इसके दामों को भी प्रट्रोल के ही पास पहुंचा दिया जिससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ने लगी। अब जाकर राहत की खरब मिल रही है कि सीएनजी के रेट में सात रूपये की कटौती कर दी गइ है।