confirmed ticket : ट्रेन में सीट के लिए नहीं होगी मारामारी, मिनटों में मिलेगी कफंर्म टिकट
Jul 2, 2023, 16:02 IST
confirmed ticket : कफंर्म टिकट को बुक करने के लिए आपको हाई स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता होगी। अगर आप कफंर्म टिकट को बुक करते समय स्लो इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो प्रोसेस बीच में ही रह जाती है और इस बीच के समय में काफी सारे लोग टिकट को बुक कर जाते हैं और आपको कफंर्म टिकट नहीं मिल पाती है। Dainik Haryana News :#confirmed ticket (नई दिल्ली) :जैसा की आप जानते हैं ट्रेन में कफंर्म टिकट को बुक करने के लिए लोग कई महीने से कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें कफंर्म टिकट (confirmed ticket ) नहीं मिल पाती है। जो लोग अपने घरों से ज्यादा दूर नौकरी कर रहे हैं वो अपने घर आने के लिए अभी से कफंर्म टिकट को बुक करने के लिए कोशिश कर रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताना चाहते हैं जिससे आप कफंर्म टिकट को बुक कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं पूरी डिटेल।