{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Confirmed Ticket : महिलाओं की हुई मौज, ट्रेन में मिलेगी कंफर्म टिकट

 
Dainik Haryana News : Indian Railway Update : अगर आप भी रेल में सफर करते हैं तो खबर आपके काम की हो सकती है। जी हां.. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी हम ट्रेन में सफर करते हैं तो हमें सीटों के लिए मारामारी करने की जरूत होती है.       लेकिन अब सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि इस बार महिलाओं को सफर के दौरान कंफर्म टिकट मिलेगी। आइए खबर में जानते हैं ट्रेन में कैसे मिलेगी कंफर्म टिकट।   Read Also : OPS को लेकर पंचकुला से चंडीगढ़ कूचं, CM आवास पहुंचेंगे कर्मचारी   जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। रेल मंत्री(Train Minister) की और से जानकारी मिल रही है कि लंबे समय के लिए जो महिलाएं सफर करती है उनके लिए आरामदायक सीट देने के लिए और सफर करने के लिए नई सुविधाओं को शुरू किया गया।   Read Also : IDBI Bank में 600 पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन स्लीपर क्लास में मिलेंगी कंफर्म टिकट :       सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि महिलाओं को स्लीपर क्लास में 6 बर्थ आरक्षित मिलेंगी। 3 एसी में 4 या 5 लोअर बर्थ रहेगी। जो महिलाएं 45 साल से उपर की हैं और वो प्रेग्नेंट होगी उनको भी ट्रेन में कंफर्म सीट मिलेगी।