{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Diesel-Petrol : डीजल-पेट्रोल की कीमतों को लेकर बड़ा खुलासा! इतने रूपये कम होेंगे रेट

 
Dainik Haryana News : D iesel-Petrol Price Update : जैसा की आप जानते हैं महंगाई अपने चरम पर है और सरकार की और से इसे कम करने के लिए हर सफल प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में वित्तं मंत्री निर्मला सीतारमण की और से ऐलान किया गया है कि डीजल पेट्रोल की कीमतें टैक्स के दायरे में आ सकती हैं।       मई 2022 के बाद डीजल- पेट्रोल( D iesel Petrol) की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। लेकिन, वित्त मंत्री का कहना है कि पेट्रोल 18 रूपये और डीजल 11 रूपये कम होने की संभावना है। डीजल पेट्रोल की कीमतों को कम करने के लिए प्लान किए जा रहे हैं, जिससे आमजन को महंगाई से राहत देखने को मिलेगी।     Read Also: Weather Update : इस साल साल पड़ेगी भयंकर गर्मी, जानें क्यों? लगातार बढ़ रही पेट्रोल की मांग :(Diesel Petrol)       तेल की समिक्षा के बाद पेट्रोल के आंकड़े सामने आ रहे हैं और बताया जा रहा है कि पेट्रोल की मांग में 13.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लेकिन, जनवरी के महीने में 5.1 प्रतिशत की कमी देखने को मिल रही है। वहीं, फरवरी में 15 दिन की ही बिक्री की बात की जाए तो 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 33.3 लाख टन हो गई है।       पिछले साल की बात की जाए तो यह 18.3 प्रतिशत ज्यादा देखा जा रहा है। जनवरी के महीने में ठंड ज्यादा होने के कारण वाहनों का चलना कम हो जाता है जिसके कारण लोग वाहनों को कम चलाते हैं और पेट्रोल की मांग में कमी देखने को मिलती है।     सरकार ने की ये प्लानिंग :   Read Also: Earthquake : जम्मू-कश्मीर के कटरा में भूकंप के झटके आज   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के लिए सरकार की और से प्लानिंग बनाई जा रही हैं। इस समय पेट्रोल पर 28 प्रतिशत तक जीएसटी(GST) लगती है, और सरकार की और से तैयारी की जा रही है कि पेट्रोल की कीमतों को टैक्स के दायरे में लेकर आए।