{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Drugs Price : दवाइयों के दाम में बड़ी गिरावट, चेक करें नए रेट

 
Drugs Price  Update : मोदी सरकार की और से 900 दवाइयों के दामों में कमी की गई है। WPI  की बात की जाए तो यह होलसेल बाजार में होने वाले बदलाव के बारे में बताता है। दवाओं के दामों में कमी होलसेल के इंडेक्स 12 प्रतिशत पहुंचने की वजह से किया गया है।   Dainik Haryana News : Drugs Price Down : जैसा की आप जानते हैं एक अपै्रल से ही नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है ऐसे में आमजन से जुड़ी कई चीजें ऐसी हैं जिनके दामों में कमी आई है और बहुत सारी चीेजें ऐसी भी हैं जिनके दामों में बढ़ोतरी भी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दवाइयों के दामों में भारी कमी देखने को मिल रही है। जिससे आमजन को महंगाई से थोड़ी राहत देखने को मिल रही है। आइए खबर में जानते हैं कौन सी दवाइयों में दामों में कितनी गिरावट आई है। जानने के लिए हमारी खबर के साथ बने रहें।

900 दवाई हुई सस्ती :

READ ALSO : Haryana News : गाय की खरीद पर हरियाणा सरकार दे रही 25 प्रतिशत की सब्सिडी मोदी सरकार की और से 900 दवाइयों के दामों में कमी की गई है। WPI  की बात की जाए तो यह होलसेल बाजार में होने वाले बदलाव के बारे में बताता है। दवाओं के दामों में कमी होलसेल के इंडेक्स 12 प्रतिशत पहुंचने की वजह से किया गया है। WPI इंडेक्स के आधार पर ही आप महंगाई को माप सकते हैं कि कितनी ज्यादा हो रही है और कितनी कम हो रही है। जो दाम बदल जाते हैं वो सैलिंग प्राइज कहलाते हैं।   ये एक ऐसे दाम होते हैं जिनसे ज्यादा दामों पर आप दवाओं को नहीं बेच सकते हैं। हां जो होलसेल के दुकानदार हैं आपना दवाओं को ज्यादा बेचने के लिए आप दामों में कमी कर सकते हैं। ताकि आपकी दवाई ज्यादा बिक सकें। स्वास्थय मंत्री मनसुख मांडविया ने जब आंकडों को देखा तो उन्होंने सरकार की अलोचना करी और कहा गया के आमजन महंगाई की मार झेल रही है इसी के चलते स्वास्थय मंत्री ने कहा के 651 दवाइयों के दामों में 6.73 प्रतिशत तक कम कर दिया जाए। READ MORE : Delhi News: बिकनी पहन कर लड़की नें किया दिल्ली मेट्रो में सफर सोशल मिडिया पर मचा बवाल वहीं, साल 2013 में WPI  के आधार पर दवाओं के दामों को तय किया गया था। समय ये तय किया गया था कि दवाओं के दामों को WPI  के आधार पर ही तय किया जाएगा और इसके उतार चढाव के आधार पर ही इनके दामों में कमी या बढ़ोतरी की जाएगी।  

जानें किन दवाइयों के दामों में आई कमी :

READ ALSO : Weather Update : अगले तीन महीने इन 10 राज्यों में पड़ने जा रही भयंकर गर्मी हाई ब्लड प्रेशर की दवाई एमलोडिपिन पिछले साल 3 रूपये 30 पैसे की थी लेकिन अब इसकी कीमतों में कमी करके 2रूपये 50 पैसे की कर दी है। जो जन औषधि स्टोर आपको केवल ही 50 पैसे की मिलती है। जो दवा एंटीबायोटिक आॅगमेंटिन को 19 रूपये की कर दिया गया है जो पहले 22 रूपये 20 पैसे की थी।   स्टोर पर आप इस दवा को 9 रूपये की खरीद सकते हैं। मेटफॉरमिन की गोली 5 रूपये की कर दी गई है जो पहले 4 रूपये 50 पैसे की होती थी यानी इसके दामों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। स्टोर की बात की जाए तो यह आपको 1 रूपये 30 पैसे की मिलेगी।