Edible Oil : खाने के तेल हुए सस्ते, चेक करें आज के ताजा रेट
May 5, 2023, 09:33 IST
Oil Price Down : मदर डायरी(Mother Diary) की और से खाने के तेल के दामों में 15 से लेकर 20 रूपये तक के दामों में कमी करी गई है। अगले सप्ताह से ही धारा तेल की कीमतों में गिरावट हो जाएगी और बाजारों में ये तेल लोगों को उपलब्ध हो जाएगा। Dainik Haryana News :#Edible Oil Price Down (ब्यूरो) : जैसा की आप जानते हैं महंगाई काफी ज्यादा हो गई है जिसके कारण आमजन को अपने किचन का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है। महंगाई को कम करने के लिए सरकार की और से प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी महंगाई कम नहीं हो रही है। जब भी हम खाना पकाते हैं तो तेल की जरूत होती है सब्जी बनाने के लिए और भी कई प्रकार की चीज बनाने के लिए हमें तेल की जरूत होती है। हाल ही में जनता के लिए राहत की खबर सामने आ रही है जिसमें जानकारी मिल रही है कि मदर डायरी ने धारा ब्रांड के तेल की कीमतों में कमी कर दी हैं। आइए खबर में जानते हैं कितने कम हुए तेल के दाम। READ ALSO : Bank Holiday : इन शहरों में आज नहीं खुलेंगे बैंक, जानें कारण?