{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Elon Musk Car Collections : दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क रखते हैं ये कार कलेक्शन

 
World's richest man Elon Musk : एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। उनके पास किसी भी चीज की कमी नहीं है। पूरी दुनिया उनकी फैन है, क्या आप जानना चाहोगे कि उनके पास कौन सी कारें हैं और वो कौन सी कारों को चलाते हैं। अगर हां तो बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Elon Musk Is The World's Richest Man(New Delhi): एक्स, स्पेसएक्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में आते हैं। एलन मस्क की संपत्ति 246.1 बिलियन डॉलर है। मार्क जुकरबर्ग इंस्टाग्राम, फेसबुक और वाट्सऐप के सीईओ हैं और दुनिया के 6वें नंबर के सबसे अमीर आदमी हैं। मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 119.3 बिलियन डॉलर है। READ ALSO :Big Boss: बिग बॉस में पारा हाई, सलमान खान की गैर मौजूदगी में करण जौहर से भिड़े अभिषेक आज हम आपको इन दोनों के कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि बहुत से लोगों के पास पैसे तो होते हैं लेकिन वो फिर भी इतनी ज्यादा महंगी कारें नहीं खरीदते हैं। एलन मस्क ऐसे व्यक्ति हैं जो ज्यादातर टेस्ला कंपनी की ही कारें रखते हैं। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के पास 'पगानी हुआयरा' स्पोर्ट्स कार है जिसकी कीमत 18 करोड़ रूपये है।

एलन मस्क के पास हैं ये कारें?

एलन मस्क की कंपनी बेहद ही लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी है, कंपनी ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारें ही बनाती हैं। इनमें टेस्ला साइबरट्रक के प्रोटोटाइप मॉडल के साथ ही मॉडल एस प्लेड, मॉडल एक्स और मॉडल 3 जैसी गाड़ियां हैं। एलन मस्क के पास जगुआर और फोर्ड की गाड़ियां हैं जो कि फ्यूल बेस्ड कारें हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स के साथ ही स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क पहले मैकेलॉरेन और लोटस जैसी कंपनी की कारें थी। READ MORE :470 Feet Asteroid Wb2 : धरती की तरफ तेजी से बढ़ रहा एक विशालकाय पत्थर, नासा ने दी जानकारी मार्क जुकरबर्ग अपने पास काफी महंगी कारों को ही रखते हैं। उनकी लग्जरी कारों के कलेक्शन में सबसे महंगी कार पगानी हुआयरा ही है। इस कार की पूरी दुनिया में सिर्फ 100 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही मार्क के पास होंडा फिट, एक्यूरा टीएसएक्स, फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई और इनफिनिटी जी 25 जैसी कारें वो रखते हैं।