Elon Musk Statement : एलन मस्क ने दिया ऐसा बयान, ग्राहक लगे भागने, जानें क्या है मामला
Dec 2, 2023, 18:34 IST
Elon Musk Statement Update : एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में आते हैं। वो अपने कामों के लिए जाने जाते हैं और एक बिजनेस मैन हैं। हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया है जिसके बाद ग्राहक अचानक से भागने लगे। आइए जानते हैं उनके इस बयान के बारे में। Dainik Haryana News,Elon Musk Net Worth(चंडीगढ़): एलन मस्क अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। उन पर कुछ दिन पहले यहूदी विरोधी बयान देने का भी आरोप लगाया था। कंई कंपनियों आईबीएम, डिज्नी, ऐप्पल और वॉलमार्ट ने उनके सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी विज्ञापनों पर रोक लगा दी थी। ऐसे में उनकी कमाई पर खतरा भी बनने लगा था, लेकिन एलन मस्क ने इन कंपनियों की परवाह ना करते हुए पलटवार में जवाब दिया कि अगर ब्रांड्स हमारे प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन नहीं दिखाना चाहते हैं तो ना दिखाएं। READ ALSO :Crime News : 10वीं कक्षा के दो छात्रों ने 9 साल के बच्चे की करी हत्या, ऐसे दिया वारदात को अंजाम एलन मस्क ने इंटरव्यू( Elon Musk Interview) के बाद ग्राहक भागने लगे और सब्सक्रिप्शन कैंसिल हो गए। स्क्रीनशॉट एक्स पर इन सबने शेयर किए हैं और 90 हजार यूजर्स ने रिस्पॉन्ड किया है। इनमें से 70 प्रतिशत का कहना है कि डिज्नी के सब्सक्रिशन कैंसिल करने जा रहे हैं। डिज्नी ने अपने रिजल्ट की घोषणा करते हुए कहा है कि उसके सब्सक्राइर्स की संख्या में 1.17 करोड़ रूपये की गिरावट आई है। अब संख्या में यूजर्स के हटने से कंपनी को चौथी तिमाही में तगड़ा नुकसान हो सकता है।