{"vars":{"id": "112803:4780"}}

FD Interest Rate : 400 दिन वाली FD पर मिल रहा तगड़ा ब्याज, सरकार बैंक दे रहा पैसा कमाने का मौका

 
FD Interest Rate Hike : अगर आप अपने भविष्य के लिए किसी सरकारी बैंक में निवेश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। एक सरकारी बैंक 400 दिन वाली एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रही है। आइए जानते हैं कौन सा है वो बैंक। Dainik Haryana News,SBI FD Interest Rate Hike(चंडीगढ़): एसबीआई 400 दिन वाली एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रही है। अगर आप भी बैंक की इस स्की में निवेश करते हैं तो 'एसबीआई अमृत कलश योजना'( SBI Amrit Kalash Scheme) के तहत एफडी पर 7.10 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है और वरिष्ट नागरिकों को 7.60 प्रतिशत का ब्याज मिल दिया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस स्कीम में आप दो करोड़ रूपये तक की राशि को निवेश कर सकते हैं। READ ALSO :Creatures : क्या एक होते हैं घड़ियाल और मगरमच्छ बता दें कि बैंक ने इस स्कीम को 12 अप्रैल, 2023 के दिन लॉन्च किया था। जब इस स्कीम को लॉन्च किया था तो डेडलाइन 30 जून रखा गया था। लेकिन स्कीम में ज्यादा लोगों ने रूख दिखाया तो इसकी तारीख को बढ़ाकर 15 अगस्त कर दिया गया था। लेकिन ग्राहकों की संख्या ज्यादा देखते हुए बैंक ने इसकी डेडलाइन को अब 31 दिसंबर कर दिया है।

योजना में आवेदन करने के लिए इन कागजात की होगी जरूत :

अगर आप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ कागजात की जरूत होती है जैसे, सबसे पहले आपकी आयु 19 साल की होनी चाहिए, बैंक ब्रांच में जाकर आप अपना खाता खुलवा सकते हैं। आधार कार्ड, आईडी प्रूफ, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आपकी फोटो आदि कागजात की आवश्यकता होती है। एसबीआई(SBI) की और से 7-45 दिन की FD पर 3 प्रतिशत, 46-79 दिन वाली FD पर 4.50 प्रतिशत, 180-210 दिन वाली FD पर 5.25 प्रतिशत, 211-1 साल वाली FD पर 6.80 प्रतिशत, 2 साल से 3 साल से 7 प्रतिशत, 3 से 10 साल वाली FD पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। READ MORE :India vs Pakistan Live: आज होने जा रहा महा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच देखना ना भूलें