FD कराने वाले अभी जान लें ये 5 बातें, वरना हो सकता है नुकसान
Jun 14, 2023, 15:42 IST
Latest News : आपको जानकारी दे दें, वैसे तो बैंक एफडी में आपकी बड़ी रकम भी सुरक्षित होती है लेकिन बैंक डिफाल्ट होने के बाद आपको तहज 5 लाख रूपये ही बैंक देगा। इसके अलावा इसमें ब्याज की दरें कभी भी कम और ज्यादा नहीं होती है। बैंक एफडी(FD) में ब्याज की दरें हमेशा ही फिक्स होती हैं। यानी आपको 6 प्रतिशत तक ही ब्याज बैंकों की और से दिया जाता है। Dainik Haryana News :#FD Interest Rate(नई दिल्ली) : सभी अपने भविष्य के लिए पैसा जमा करना चाहत है और इसके लिए सबसे पहला ख्याल हमारे मन में एफडी(FD) का ही आता है। लोग अपने पैसे को सबसे ज्यादा सिक्योर बैंक एफडी(FD) में ही मानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एफडी(FD) में भी कुछ ऐसी बातें बैंक आपको बताता है जिसे जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी है। आइए खबर में जानते हैं कुछ ऐसी बातें जो आपको एफडी(FD) कराने से पहले जान लेनी चाहिए। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। दोस्तों जब भी हम एफडी(FD) को कराते हैं तो हम अपने पैसे को सुरक्षित मानते हैं लेकिन उसके बावजूद भी क्या आपको पता है कि अगर बैंक किसी भी कंडीशन में डिफाल्ट कर दिया जाता है तो आपको सिर्फ 5 लाख तक ही पैसा मिलेगा। नियमानुसार आपका इतना ही पैसा सुरक्षित रहता है। डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड के्रडिट गारंटी कॉरर्पोरेशन(DICGC) बैंक डिपॉजिट पर सिर्फ 5 लाख रूपये तक ही गारंटी देती है। आइए खबर में जानते हैं बाकि की डिटेल्स।