Fly Ash Business:शुरू करें राख से बनी ईंटों का बिजनेस और बन जाओ आज के अंबानी
Nov 6, 2023, 12:34 IST
FLY Ash Bricks Business: आजकल राख से बनी ईंटों का बिजनेस(Fly Ash Business) तेजी से जोर पकड़ रहा है। धीरे-धीरे करके इन ईंटों का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है और इस बिजनेस में भी तेजी आ रही है। राख से बनी ईंटों का इस्तेमाल आने वाले समय में काफी बढ़ने वाला है, जिसको देखते हुए इसकी डिमांड काफी रहने वाली है। शुरूआत करने से पहले इसके बारे में जानें विस्तार से। Dainik Haryana New: Ash Bricks Business(चंडीगढ़ ): भवन निर्माण तो साल भर चलते ही रहते हैं। मिट्टी से बनी ईंटों पर लोग अपना भरोषा जताते हैं और भवन निर्माण करवाते हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे राख से बनी ईंटों की भी छरीद होने लगी है और मकान भी बनने लगें हैं।