{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Gas Cylinder Price : साल की आखिरी महीने में आमजन को महंगाई का तगड़ा झटका, गैस-सिलेंडर की कीमतों में इजाफा

 
Gas Cylinder Price Down : जैसा कि आप जानते हैं साल का आखिरी महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में आमजन के लिए खबर सामने आ रही है और सुनकर तगड़ा झटका लगा है। गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि होने के बाद जनता एक बार फिर से परेशानी में आई गई है। आइए जानते हैं कितने रूपये महंगे हुए गैस सिलेंडर। Dainik Haryana News,Gas Cylinder Price Today(नई दिल्ली): देश के 5 राज्यों में कल विधानसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है और इसके साथ ही लोग महंगाई पर राहत भरी खबर सोच रहे थे लेकिन अब गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करके लोगों को चुप सा कर दिया है। नवंबर के बाद एक बार फिर से कमर्शियल गैस सिलेंडर( commercial gas cylinder) की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। दिल्ली की बात की जाए तो 21 रूपये का इजाफा देखने को मिल रहा है। 21 रूपये की बढ़ोतरी के बाद रेट पर एक नजर डाली जाए तो 1796.50 रूपये हो गई है। इससे पहले की बात की जाए तो दिल्ली में कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1775 रूपये थी। READ ALSO :Tiger 3 Collection Day 19: टाइगर 3 की कमाई को तगड़ा झटका, 19 वें दिन की सबसे कम कमाई

चेक करें अपने शहर में गैस सिलेंडर की कीमतें?

1.सबसे पहले हम राजधानी की बात करेंगे और कीमतों पर एक नजर डालें तो आज से दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1796.50 रूपये हो गई है। 2.मुंबई में 1728 से बढ़कर 1749 रूपये हो गई है। 3.कोलकाता में 1885.50 रूपये से बढ़कर 1908 रूपये हो गई है। 4.चेन्नई में कीमतें 1942 रूपये से बढ़कर 1968.50 हो गई हैं। 5.जयपुर में 1819 रूपये गैस सिलेंडर की कीमतें देखने को मिल रही हैं। 6.एमपी भोपाल में कीमतें 1804.5 रूपये का गैस सिलेंडर मिल रहा है। 7.छत्तीसगढ़ में 2004 रूपये का मिल रहा है। 8.हैदाराबाद में गैस सिलेंडर 2024.5 रूपये में मिल रहा है। READ MORE :Potato Benefits : उबले हुए आलू को फ्रिज में रखने वालों जान लें इसके नुकसान हर राज सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियां गैस और तेल की कीमतों को जारी करती है। इस बार महीने की पहली तारिख को महंगाई का झटका लगा है, जिसके बाद थोड़ी परेशानी देखने को मिल रही है।