Gold Ka Bhav : सोने की कीमतों में जोरदार गिरावट, चांदी भी लुडकी
Aug 31, 2023, 16:45 IST
Today Gold Price : सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी के बाद आज गिरावट देखने को मिल रही है। अगर आपके घर में भी किसी भी शादी है और गहने खरीदने हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। आइए जानें कितने पर करोबार कर रही दोनों चमकिली धातु। Dainik Haryana News,Gold Latest Rate(ब्यूरो): लगातार तेजी के बाद आज सोना-चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। कारोबार के चौथे दिन सोना और चांदी दोनों सस्ते हो गए हैं। अगस्त के महीने में ही सोना चांदी में काफी उठा पटक देखने को मिली है। आज सोने के भाव की बात की जाए तो वह 59,500 रूपये प्रति 10 ग्राम पर करोबार कर रहा है। READ ALSO :Online Agm of Reliance : रिलायंस की ऑनलाइन एजीएम से जुड़े रिकॉर्ड शेयरधारक, 4 लाख 30 हजार से अधिक लोग हुए कनेक्ट