{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Gold Ka Bhav : सोने की कीमतों में जोरदार गिरावट, चांदी भी लुडकी

 
Today Gold Price : सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी के बाद आज गिरावट देखने को मिल रही है। अगर आपके घर में भी किसी भी शादी है और गहने खरीदने हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। आइए जानें कितने पर करोबार कर रही दोनों चमकिली धातु। Dainik Haryana News,Gold Latest Rate(ब्यूरो): लगातार तेजी के बाद आज सोना-चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। कारोबार के चौथे दिन सोना और चांदी दोनों सस्ते हो गए हैं। अगस्त के महीने में ही सोना चांदी में काफी उठा पटक देखने को मिली है। आज सोने के भाव की बात की जाए तो वह 59,500 रूपये प्रति 10 ग्राम पर करोबार कर रहा है। READ ALSO :Online Agm of Reliance : रिलायंस की ऑनलाइन एजीएम से जुड़े रिकॉर्ड शेयरधारक, 4 लाख 30 हजार से अधिक लोग हुए कनेक्ट

MCX में भी नरमी :

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज मार्केट(MCX Market) में भी आज सोने की कीमतें 0.02 प्रतिशत कम होकर 59,466 रूपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। चांदी की बात की जाए तो वह 0.03 प्रतिशत कम होकर 76,051 प्रतिशत पर करोबार कर रही है। 22 कैरेट सोने की बात की जाए तो वह आज 55,100 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चेन्नई में आज 22 कैरेट का सोना 55,300 पर है, मुंबई में 55 हजार पर ट्रेड कर रहा है।

ग्लोबल मार्केट का हाल?

ग्लोबल मार्केट(Global Market) में सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। यूएस गोल्ड में 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 1944.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी 0.25 की नरमी दिख रही है जिसके बाद ग्लोबल बाजार में 24.56 डॉलर प्रति औंस पर है। READ MORE :Masculine Power : आपको भी बढ़ानी है मर्दाना ताकत तो आज ही खाएं ये चीज

सोना खरीदने से पहले चेक करें शुद्धता :

अगर आप सोना खरीदने की सलाह बना रहे हैं तो मार्केट में सबसे पहले गहने की शुद्धता को चेक कर लेना चाहिए। इसके लिए आप सरकार ऐप 'BIS Care App' का इस्तेमाल कर सकते हैं जो सोने की शुद्धता को बताता है। अगर आपको सोने में कुछ गड़बड़ मिलती है तो आप इसकी शिकायत ऐप पर भी कर सकते हैं।