{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Gold Price Down : सोेने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी, चेक कर लें आज के ताजा रेट

 
Gold And Silver Price : सोना लेने से पहले आपको उसका हॉलमार्क चेक कर लेना चाहिए। इसके अलावा आप सरकार की और से जारी ऐप का भी यूज कर सकते हैं जहां से आपको सोने की शुद्धता के बारे में पता चलता है। अगर आपके पास गलती से गलत सोना आ जाता है तो आप इसी ऐप पर शिकायत कर सकते हैं जिसके बाद आपकी परेशानी को दूर किया जाएगा। Dainik Haryana News :#Gold Ka Bhav(नई दिल्ली): दोनों की चमकती धातुओं में हर रोज फरबदल जारी है। कभी सोना कम होता है तो कभी चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। हाल ही में रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें बताया जा रहा है कि सोने और चांदी दोनों ही धातुओं में कमी नजर आ रही है। पहले की बात की जाए तो सोना पिछले कारोबारी सप्ताह में 60 हजार पर करोबार कर रहा था जो अब कम हो गया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं कितने कम हुए सोने और चांदी के दाम।

इतने रूपये कम हुआ सोना चांदी :

सोमवार के दिन की बात की जाए तो सोने में 170 रूपये की कमी देखने को मिल रही थी जिसके बाद सोने का भाव 60,820 रूपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। पिछले स्तर में भी सोना इसी रेट पर बंद हुआ था। चांदी में भी 300 रूपये की कमी नजर आ रही है जिसके बाद चांदी की कीमतें 74,050 रूपये प्रति किलो पर करोबार कर रही है। अगर आप भी सोने और चांदी के गहने लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके पास अच्छा मौका है। READ ALSO : UP News: उतर प्रदेश के हर एक गांव मे होने जा रहा बड़ा बदलाव, सरकार ने उठाया इस और कदम

क्या कह रहे एक्सपर्ट?

एक्सपर्ट का कहना है कि दिल्ली के सर्राफा बाजार(B ullion market of Delhi) में सोने में आज 170 रूपये की गिरावट आई है तो सोने की कीमतें 60,650 रूपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। इंटरनेशनल बाजार में सोने की कीमातों की बात करें तो 1959 डॉलर प्रति औंस पर है और चांदी 24.10 डॉलर पर हो गया है। READ MORE : Retail Inflation : 25 महीने के निचले स्तर पर पहुंचे खाने पीने के सामान, चेक करें ताजा रेट

ऐसे चेक करें हर रोज के ताजा रेट :

अगर आप सोना लेने बाजार में जा रहे हैं तो उससे पहले आपको ताजा रेट चेक करके ही जाना होगा ताकि बाद में आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना आए। इसके लिए आपको इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिण्शन के तरफ ये 8955664433 पर फोन करके पता कर सकते हैं या फिर आप यहां पर मैसेज भी कर सकते हैं। सोना लेने से पहले आपको उसका हॉलमार्क चेक कर लेना चाहिए। इसके अलावा आप सरकार की और से जारी ऐप का भी यूज कर सकते हैं जहां से आपको सोने की शुद्धता के बारे में पता चलता है। अगर आपके पास गलती से गलत सोना आ जाता है तो आप इसी ऐप पर शिकायत कर सकते हैं जिसके बाद आपकी परेशानी को दूर किया जाएगा।