{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Gold Price Hike : दीपावली पर इतना महंगा होने जा रहा सोना, चेक करें लेटेस्ट रेट

 
Gold Latest Rate : अगर आप गोल्ड के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि दीपावली से पहले सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं। सोना चांदी की ताजा कीमतें। Dainik Haryana News,Sone Ka Bhav(ब्यूरो): सप्ताह के पहले ही दिन सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, चांदी में कमी दर्ज की जा रही है। सोने की कीमतों में सभी बाजारों में कमी देखने को मिल रही है इसकी वजह से घरेलू बाजार में भी नरमी आई है। मल्टी कमोडिट एक्सचेंज बाजार( Multi Commodity Exchange Market) में आज सोना 59,500 प्रति 10 ग्राम पर करोबार कर रहा है। READ ALSO :India Railway : ट्रेन में सफर के दौरान फट जाए टिकट तो एक मिनट में करें ये काम 

MCX में क्या रहे रेट?

मल्टी कमाडिटी एक्सचेंज बाजार में आज 0.21 की तेजी के साथ 59,520 रूपये प्रति 10 ग्राम कीमतें हैं। सिल्वर में 0.16 की गिरावट नजर आ रही है जिसके बाद 75,968 रूपये प्रति किलो ग्राम पर करोबार कर रही है। ग्लोबल मार्केट में भी दोनों चमकती धातुओं में तेजी देखने को मिल रही है। ग्लोबल मार्केट में सोना रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। ग्लाबल मार्केट में चांदी 24.5 डॉलर प्रति औंस पर है।

महानगरों में चेक करें 22 कैरेट के गोल्ड का रेट :

दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड के रेट 55,350, कोलकाता में 55,200, चेन्नई में सोने की कीमतें 55,450 रूपये और मुंबई 55,200 रूपये प्रति 10 ग्राम पर करोबार कर रहा है। चांदी के रेट की बात की जाए तो दिल्ली में 76,900 रूपये, चेन्नई में 80 हजार, कालेकाता में 76,900 और मुंबई में 76,900 रूपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। READ MORE :Space Accident: अंतरिक्ष हादसे का वो भयानक दिन जिसे दूनिया देख कर सहम गई थी

ऐसे चेक करें अपने शहर के लेटेस्ट रेट :

आपको हर रोज के गोल्ड और सिल्वर के नए रेट चेक करने के लिए इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन( Indian Bullion and Jewelers Association) के की तरफ से दिए गए नंबर 8955664433 पर फोन या मैसेज कर देने हैं। वहीं से आपको गहनों के ताजा रेट के बारे में पता चल जाएगा।