{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Today Gold Price : 70 हजार के पार जा सकते हैं सोने के रेट! 
 

Gold Latest Price : अगर आप भी इस साल सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो अभी कर लें, क्योंकि एक्सपर्ट का मानना है कि सोने की कीमतें इसी साल 70 हजार के पार जा सकती हैं। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी।
 

Dainik Haryana News,Gold Ka Bhav(नई दिल्ली): सोने और चांदी में अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको सबसे पहले सोने के भाव जान लेने चाहिए। काफी दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट चल रही थी लेकिन अचानक से उछाल देखने को मिल रहा है। अब निवेशकों को इस बात की समझ नहीं आ रही है कि वो सोने को खरीदें या नहीं। एक्सपर्ट का कहना है कि साल 2024 में सोने के भाव 70 हजार के पार जा सकते हैं। 

READ ALSO :Gold Price : सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी, 80 हजार पहुंचने वाली है चांदी

चेक करें आज के ताजा रेट?

सबसे पहले हम दिल्ली के सर्राफा बाजार की बात करते हैं तो सोने के रेट 63,200 रूपये प्रति ग्राम पर बना हुआ है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज(HDFC Securities) की तरफ से कहा गया है कि चांदी की कीमतों में 450 रूपये की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसके बाद 76,750 रूपये प्रति किलो के हिसाब से कारोबार कर रही है। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 76,300 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. 

क्या थी मंगलवार को सोने की कीमतें?

मंगलवार को सोने की कीमतें 63,200 पर बंद हुई और एमसीएक्स बाजार(MCX Market Gold Price) में सोने की कीमतें फरवरी अनुबंध का भाव 261 रुपये बढ़कर 62,356 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। ऐसे में मार्च अनुबंध में चांदी की कीमतें 176 रूपये चढ़कर 72,603 रूपये प्रति पर पहुंच जाएंगी। एमसीएक्स मार्केट(MCX MArket) में सोने की कीमतें 0.45 प्रतिशत बढ़कर 62,377  प्रति 10 ग्राम पहुंची हैं और चांदी की कीमतें 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 72,502 रूपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। 

READ MORE :Gold Price : सोने की कीमतों में तेजी, चेक करें चांदी के रेट

इंटरनेशनल मार्केट(Gold Price In International Market) में सोना मजबूती के साथ 2,031 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 23.10 डॉलर प्रति औंस हो गई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज(Motilal Oswal Financial Services) में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि पिछले सत्र में गिरावट के बाद सोना स्थिर कारोबार कर रहा था क्योंकि उम्मीद से अधिक मजबूत अमेरिकी श्रम बाजार के आंकड़ों से मार्केट को ब्याज दर जल्दी ही कटौती की अपनी उम्मीदों पर नए सिरे से विचार करना पड़ सकता है।