{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Gold Price : अरे बाप रे! इतना महंगा हो गया सोना-चांदी

 
Sone Ka Bhav : अगर आप सोने की खरीदारी करने का विचार कर रहे हैं तो एक बार सोने की कीमतों को देखकर ही अपने घर से बाहर जाएं। सोने के ताजा रेट सामने आ रहे हैं जिसमें सोना सातवें आसमान को छू रहा है। आइए जानते हैं कितने रूपये महंगी हुई चमकती हुई धातु। Dainik Haryana News,Today Gold Price(ब्यूरो): दोस्तों सोना और चांदी(Gold-Silver) की कीमतों ने लोगों को हैरान कर दिया है। लगातार दो दिन कमी के बाद आज जबरदस्त तेजी के साथ बाजार खुला है। पिछले करोबारी सप्ताह में सोना 60 हजार के पार जा चुका है और अब देखना होगा के नई कीमतें क्या होंगी। चांदी में भी तेजी आई है कारोबारी सप्ताह में 77 हजार के पार बंद हुई थी। आइए आज के ताजो रेट को चेक करते हैं। READ ALSO :Privatization : बिकने जा रही दो और बड़ी सरकारी कंपनियां! आज से प्रक्रिया शुरू

क्या रहा सर्राफा बाजार का हाल(Bullion Market)?

सर्राफा बाजर में सोना चांदी की कीमतों की बात की जाए तो सोना 150 रूपये महंगा होकर 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पहले सप्ताह जो 60,200 रूपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी में भी 300 रूपये की बढ़ोतरी नजर आ रही है जिसके बाद 77 हजार रूपये पर करोबार कर रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज(HDFC Securty) के वरिष्ट सौमिल गांधी का कहना है कि पिछले करोबारी के मुकाबले 0.19 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है जिसके बाद 100.75 रहा है।

ग्लोबल मार्केट में इतना महंगा हुआ सोना चांदी(Global Market):

ग्लोबल मार्केट(Global Market) में सोने में 1,970 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। एफओएमसी ( federal open market committee) आज मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका के बाजार में 0.25 रूपये की तेजी देखने को मिल सकती है। कई लोगों का कहना है कि महंगाई में आ रही कमी के कारण सोचे की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। READ MORE :Labor family got gold worth 7 crores: मजदूर परिवार को मिला 7 करोड़ का सोना, लेकिन ना मिलने की मांग रहे दुआ

घर बैठे चेक करें लेटेस्टे रेट :

अगर आप भी बाजार जाने से पहले घर बैठे ही सोने के भाव को चेक करना चाहते हैं तो इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन( Indian Bullion and Jewelers Association) द्वारा दिए गए नंबर 8955664433 पर फोन या मैसेज कर पता कर सकते हैं। यहीं से आप हर रोज के सोना चांदी के ताजा रेट का पता कर सकते हैं।