{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Gold Price : साल 2024 में इतने रूपये पर पहुंच सकता है सोने का रेट!

 
Gold Price In 2024 : अगर आप भी सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। साल 2024 में सोने की कीमतों में काफी तेजी आ सकती है। आइए खबर में जानते हैं सोने की कीमतें। Dainik Haryana News,Latest Gold Prcie(ब्यूरो): साल 2023 में सोने की कीमतों में काफी तेजी देखने को मिली है और आज सोने की कीमते 60 हजार को पार कर चुकी हैं और चांदी की कीमतें 70 हजार को पार कर चुकी हैं। एमसीएक्स मार्केट(MCX Market) में सोने की कीमतों में 63,060 रूपये प्रति 10 ग्राम पर व चांदी की कीमतों में 70 हजार के पास जा चुकी है। इंटरनेशन मार्केट में 2058 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के आसपास है। घरेलू बाजार में चार मई को पीली धातु का भाव 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में यह 2,083 डॉलर प्रति औंस की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बाद में 16 नवंबर को सोना 61,914 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया। READ ALSO :DA Hike : नए साल पर कर्मचारियों को मिलेगी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात, बेसिक सेलरी में होगा इतने प्रतिशत इजाफा!

जानें 2024 में कहां तक जा सकती है कीमत :

चार दिसंबर सोने के रेट 64,063 रूपये प्रति के नए रिकॉर्ड पर पहुंच सकता है। वैश्विक बाजार में यह 2,140 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 'त्यागराजन ने कहा, ह्यहमें उम्मीद है कि 2024 में अंतत: यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,400 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जाएगा। इसके अलावा घरेलू मार्केट में सोने की कीमतें 70 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकती है। READ MORE :Acharya Chanakya Niti : पत्नी को संतुष्ट करने के लिए पति में होने चाहिए ये गुण, आज ही करे अपने में सुदार कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष और जिंस शोध( Vice President and Commodity Research, Kotak Securities) के प्रमुख रविंद्र राव ने कहा कि खुदरा आभूषण खरीदारी को भारत और चीन में उच्च घरेलू कीमतों से प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि मौजूदा रफ्तार जारी रहती है, तो केंद्रीय बैंकों की मांग पिछले साल के रिकॉर्ड से अधिक हो सकती है। राव ने कहा कि सोने का दाम भले ही कुछ समय तक ऊंचा बना रहे, लेकिन मौजूदा भू-राजनीतिक माहौल, धीमी वैश्विक वृद्धि और आर्थिक अनिश्चितता की वजह से पीली धातु का आकर्षण बना रहेगा।