{"vars":{"id": "112803:4780"}}

GST Full Form : कैसे करें पता की GST बिल असली है या नकली

 
GST Update : आज हम बात कर रहे हैं कि GST के बारे में जो आपको बिल मिलता है उस पर GST बिल असली होता है या नलकी इसकी पहचान कैसे कर सकते है।आज के समय अधिकतर बिलों पर GST होता है। कुछ लोगों को उसकी पहचान नहीं होती है।तो आईए हम आपको बताते हैं कि कैसे पहचान कर सकते है आप की GST बिल असली है या नकली । Dainik Haryana News,GST Latest News(नई दिल्ली) : जीएसटी बिल असली है या नकली इस बारे में आप आसानी से जान सकते है। आईए आज हम आपको बताते हैं कुछ बातें जिनको समझकर आप यह पता लगा सकते है कि जो जीएसटी बिल होता है वह असली है या नकली बहुत से व्यक्तियों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है।आज हम इस बारे में विस्तार से जानेंगे की जीएसटी बिल असली है या नकली । अगर आप पहचान करना चाहाते हैं कि जीएसटी बिल असली है या नलकी इसके लिए आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि जीएसटीआईएन नंबर 15 अंकों का है या नहीं। Read Also : Railway News : क्या अंतर है एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में और जीएसटी बिल पर जो 15 अंक होते है उनमें पहले दो अंक राज्य का कोड होते है।और अगले 10 नंबर दुकानदार या कंपनी का पैन नंबर होते है। और जीएसटी के बिल का 13वां अंक राज्यों के रजिस्ट्रेशन की संख्या के आधार पर जारी किया जाता है।और 14वा अंक z होता है।और 15वा अंक चेक कोड होता है। अगर इस क्रम में कोई गड़बड़ी है तो जीएसटी नंबर नकली है। आप जीएसटी की वेबसाइट पर भी जीएसटीआईएन नंबर दर्ज करके उसकी वास्तविकता के बारे में जान सकते है। Read Also : Good Habits : फ्राॅड से बचा सकती हैं आपको यह अच्छी आदतें इस प्रकार से बताया गया है कि आप यह कुछ सामान्य जानकारी है जिनके द्वारा आप पता लगा सकते है कि जीएसटी बिल असली है या नकली इस प्रकार से इसके बारे में बताया गया है।