{"vars":{"id": "112803:4780"}}

HDFC ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, ये काम करने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

 
Bank News : बता दें, बैंक की और से एमसीएलआर(MCLR) में की गई बढ़ोतरी के बाद सिर्फ पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों पर ही पड़ेगा। होम लोन लेने वालों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। Auto Loan  लेने वालों पर भी इन नई दरों का असर देखने को मिलेगा। आने वाले समय में और भी कई प्राइवेट और सरकारी बैंक ऐसे हैं जो दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं। Dainik Haryana News :#HDFC Bank Latest News (नई दिल्ली) : अगर आप भी HDFC बैंक में खाता रखते हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। जी हां, बैंक की और से जानकारी दी जा रही है कि अब ग्राहकों को पहले से ज्यादा ब्याज देना होगा। बता दें, मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स( Marginal Cost of Funds Based Lending Rates) में 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसका असर आमजन पर देखने को मिलेगा। कल से ही नई दरें लागू हो चुकी हैं। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। READ ALSO : Cash Limit In Home: अब इस लिमिट तक रख सकते हैं घर में कैश, बने नए नियम

जानें कितनी हुई बढ़ोतरी?

एमसीएलआर(MCLR) की बात की जाए तो 15 बेसिस प्वाइंट बढ़ने के बाद दर 8.10 प्रतिशत हो गई है। एक महीने के एमसीएलआर(MCLR) की बात की जाए तो वह 10 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 8.20 फीसदी हो गया है। तीन महीने का ज्यादा होकर 8.50 फीयदी हो गया है। 6 महीने की बात की जाए तो वह बढ़कर 5 बेसिस प्वाइंट ज्यादा होकर 8.80 फीसदी से 8.85 प्रतिशत हो गया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं कौन कौन से हुए बदलाव। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। For 1 Day =8.10% For 1 Months= 8.20% For Three Monts =8.50% For 6 Months =8.85% For 1 Year =9.05% For 2 Year =9.10% For 3 Year= 9.20% READ MORE : Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस लेकर आया धाकड़ स्कीम, 5 सालों में मिल रहे इतने लाख रूपये बता दें, बैंक की और से एमसीएलआर(MCLR) में की गई बढ़ोतरी के बाद सिर्फ पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों पर ही पड़ेगा। होम लोन लेने वालों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। Auto Loan  लेने वालों पर भी इन नई दरों का असर देखने को मिलेगा। आने वाले समय में और भी कई प्राइवेट और सरकारी बैंक ऐसे हैं जो दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं।