{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Business : किसानों को करोड़पति बना देगी ये खेती, आज ही कर दें बुवाई

 
Business News : आज के समय में हर कोई करोड़पति बनना चाहता है। लेकिन किसी को सही तरीके नहीं मिलते हैं तो किसी को सही बिजनेस नहीं मिलता है। आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस लेकर आए हैं जो सबसे बेस्ट किसानों के लिए है। आइए खबर में जानते हैं इस बिजनेस और खेती के बारे में। Dainik Haryana News,Easy Business Idea(ब्यूरो): अगर आप भी एक किसान हैं तो आज हम आपको ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको मालामाल बना देगी। हम बात कर रहे हैं लाल भिंडी की जिसकी खेती आपको करोड़पति भी बना सकती है। READ ALSO :Old Pension Update : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर RBI ने जारी किया गया नोटिफिकेशन, जरूर जान लें लाल भिंडी जिसे बोलते हैं रेड ओकरा, जिसमें औषधीय गुण हैं। लाल भिंडी को वैसे तो बहुत कम लोग खाते हैं इसकी कीमत भी काफी महंगी होती है। 2400 रूपये प्रति किलो की कीमत पर भी ये बिक सकती है। अगर आप इसकी खेती करते हैं तो आधे एकड़ में ही इसकी खेती करके मालामाल हो सकते हैं। हरी भिंडी के मुकाबले लाल भिंडी की कीमत आपको 5 गुना ज्यादा मिलती है। READ MORE :World’s Best Sweets : दुनिया की बेस्ट मिठाइयों में भारत की 3 मिठाइयां हुई शामिल, देखें लिस्ट हरी भिंडी की कीमत 50 रूपये किलो तक होती है लेकिन लाल भिंडी की कीमत 300 से 400 रूपये किलो तक तो रहती ही है। इनमें एंटी ऑक्सीडेंट और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह लाल भिंडी शुगर के मरीजों के लिए रामबाण बताया जाता है.इसकी खेती जब आप करते हैं तो इसमें सिंचाई की कमी नहीं होनी चाहिए। 50 दिनों के बाद ही आपको इसकी हार्वेस्टिंग करनी चाहिए। इस भिंडी की मांग गर्मी के समय में ज्यादा होती है।