{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Home Business Idea : इस बिजनेस को करें शुरू, हर महीने होगी एक लाख की कमाई

 
Easy Business Ideas : अगर आप भी कोई बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस लेकर आए हैं जहां से आप लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इस बिजनेस के बारे में। Dainik Haryana News,Business World(नई दिल्ली): वैसे तो मार्केट में हजारों बिजनेस हैं लेकिन हम आपको आज एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके कॉमटिशन में भी कोई और बजनेस नहीं है। आपको पुराने बिजनेस को छोड़कर कुछ नया करने के बारे में सोचना चाहिए जिससे लोगों को भी फायदा हो और आपको भी। रिपोर्ट का कहना है कि दुनिया में 50 प्रतिशत सुपारी का उत्पादन भारत में होता है। READ ALSO :Haryana News : हरियाणा के लोगों को नहीं भरना पड़ेगा बिजली बिल सुपारी का इस्तेमाल पान, गुटखा और धार्मिक स्थानों पर भी होता है। अगर आप भी इसकी खेती करना चाहते हैं तो किसी भी खेती में इसकी खेती कर सकते हैं और लाखों रूपये कमा सकते हैं। सुपारी के पेड़ पर 6 सालों के करीब फल लगना शुरू होता है और इसके पेड़ काफी लंबे भी होते हैं। इसके पेड़ की खेती के लिए ज्यादा पानी की जरूत होती है।

कैसे होती है इस पेड़ की खेती?

READ MORE :Shilpa Shetty : तो इस वजह से शिल्पा शेट्टी को BBC कहते हैं पति राज कुंद्रा सुपारी की खेती अगर आप करना चाहते हैं तो आपको पहले बीजों को लगाना होगा। जब वो पौधे बन जाते हैं तो आपको उनकी रोपाई खेत में कर देनी चाहिए। पौधों के पास पानी का बहाव सही हो जिससे जलभराव ना हो सके। सुपारी के पौधों को आप नालियों में लगाएं ताकि अच्छे से पौधा तैयार हो सके। इसके लिए आपको गोबर का खाद डालना चाहिए जिससे खेती अच्छी होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सुपारी की खेती 400 से 700 रूपये किलो बिक सकती है। सबसे खास बात ये है कि सुपारी का पेड़ आपको 70 सालों तक फल देता है और कमाई भी अच्छी कराता है।