{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Home Business Idea : देशभर की डिमांड पर चल रहा ये बिजनेस, 15 दिन में ही कमा सकते हैं 2 करोड़

 
Easy Business Idea : आपने देखा होगा लोग आपको वो बिजनेस आइडियाज देते हैं जहां से आप महीने के एक लाख रूपये कमाते हैं, दो लाख रूपये कमाते हैं या फिर आप साल में दो लाख भी कमा लेते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसा बिजनेस आइडिया देने जा रहे हैं जिसमें आप सिर्फ और सिर्फ 15 दिनों में ही दो करोड़ रूपये कमा सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कौन सा है वो बिजनेस। Dainik Haryana News,Small Business Idea (नई दिल्ली): जब भी एक किसान खेती करता है तो इस उम्मीद से करता है कि उसकी फसल से उसको अच्छा मुनाफा होगा। लेकिन कई बार बारिश और मौसम की वजह फसल से इतना पैसा नहीं कमा पाता है और नुकसान का भी सामना करना पड़ जाता है। लेकिन इस बार मौसम ने किसान का साथ दिया और टमाटर की खेती करने वाले किसानों की चांदी बना दी है। जी हां, 200 से 250 रूपये प्रति किलो बिक रहे टमाटर ने किसानों को मालामाल कर दिया है। हम एक किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने सिर्फ 15 दिन में ही दो करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। तेलंगाना के मेडक जिले के एक किसान ने टमाटर की फसल बेचकर पिछले 15 दिन में करीब 2 करोड़ रुपये कमाए हैं. मेडक जिले के कौडिप्ल्ली मंडल के मोहम्मद नगर गांव के बी महिपाल रेड्डी का कहना है कि उनके खेतों में अभी भी एक एकड़ में टमाटर की फसल लगी हुई है। जिसमें एक करोड़ रूपये की कमाई आराम से हो सकती है। दोस्तों अगर आप भी इस साल कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। READ ALSO :ITR भरते समय कभी ना करें ये 5 गलतियां, हो सकता है इतना नुकसान बारिश को देखते हुए फसल को लेकर चिंतित हैं. इससे फसल को नुकसान होगा. कई दिनों से टमाटर 200 रूपये प्रति किलो के करीब बिक रहे हैं। किसान का कहना है कि वो 20 एकड़ जमीन पर धान की खेती करते हैं तो कई बार कोई मुनाफा नहीं होता है नुकसान भी इतना ज्यादा हो जाता है कि घर से ही पैसे लगाने पड़ते हैं। 8 साल पहले ही उसने सब्जियों की खेती शुरू करी थी। वहां से मुनाफा कमाकर उसने 16 लाख रूपये से जालीदार शेड भी बनवाया है। तेलंगाना को आमतौर पर पड़ोसी आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली और कर्नाटक के कोलार से टमाटर मिलते हैं.रेड्डी ने वहां का दौरा किया और उन किसानों की खेती करने के तरीके और तकनीक के बारे में जाना है। अप्रैल और मई के दौरान तेलंगाना का तापमान ज्यादा होता है, जो टमाटर की खेती के लिए उपयुक्त नहीं है. इसलिए टमाटर की खेती के लिए गर्म जलवायु अच्छी नहीं होती है तो उसके नुकसान से बचने के लिए उसने 16 लाख रूपये में 8 एकड़ में जालीदार शेड को लगवाया है। ऐसा करने से टमाटर की खेती अच्छी होती है और क्वालिटी भी अच्छी होती है। उन्होंने बताया कि मैं अप्रैल में टमाटर के बीज बोते हैं और फसल जून के अंत तक तैयार हो जाती है. रेड्डी का कहना है वो ड्रिप सिंचाई और स्टेकिंग विधियों का इस्तेमाल करते हैं अगर सब कुछ ठीक रहा और टमाटर का भाव ऐसे ही रहा तो हम सभी टमाटर को बेच देंगे। वो अपनी फसल को शाहपुर, पाटनचेरू और वोयेनपल्ली के बाजारों में भी बेच रहे हैं। READ MORE :Haryana Govt. Scheme : इस उम्र के लोगों को हरियाणा सरकार दे रही 3 लाख रूपये की सौगात, कहीं आप तो नहीं शामिल

जानें कितनी आती है लागत?

किसानों से बात करने के बाद पता चलता है कि 25 किलोग्राम की एक पेटी की कीमत 2500 से लेकर 27 रूपये होती है। उन्होंने अभी तक 7 हजार के्रट बेच दी हैं यानी जिसकी कीमत दो करोड़ रूपये है। रेड्डी ने हैदराबाद में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की, जिन्होंने उनकी सराहना की. रेड्डी ने 80 एकड़ जमीन को पट्टे पर लिया है जहां पर वो 60 एकड़ जमीन पर धान की खेती करते हैं।