{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Income Tax : इनकम टैक्स भरते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

 
Income Tax Filling : अगर आप इनकम टैक्स(Income Tax को फाइल करने के बारे में सोच रहे हैं या फिर पहली बार कर रहे हैं तो हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ जरूरी बाते बताने जा रहे हैं जिसे जानना आपके लिए बेहद अहम है हम आपको इनकम टैक्स(Income Tax भरते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने के लिए कहेंगे जो आपके लिए जरूरी हैं। आइए खबर में जानते हैं इस सब के बारे में Dainik Haryana News :#Income Tax Filling (नई दिल्ली) : ई फाइलिंग वेबसाइट( e filing website) पर संशोधन के बाद अब इनकम टैक्स को भरना काफी आसान हो गया है। आज हम आपको इनकम टैक्स (Income Taxभरने की पांच बातें बताने जा रहे हैं जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए। अगर आप बिना इनके इनकम टैक्स(Income Tax को फाइल करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है।

इन कागजात की होगी जरूत :

अगर आप इनकम टैक्स को फाइल(Income Tax करते तो आपको बैंक स्टेटमेंट, किराए की रसीद, इनकम टैक्स भरने के लिए फॉर्म 16, 26एएस(AS), एआईएस(AIS), टीआईएस(TIS), निवेश दस्तावेज आदि सभी कागजात की जरूत होगी। इनकम टैक्स भरने से पहले आपके पास सभी कागजात की सॉफ्ट कॉपी होनी चाहिए इनके बिना आप इनकम टैक्स को फाइल नहीं कर सकते हैं। READ ALSO : Funny Jokes: बड़े ही मजेदार संता बंता चुटकुले

इनकम टैक्स का सोर्स :

अगर आपको अपने सभी आय के स्त्रोतों की सही समझ है और उनके बारे में पता है तो आप सही से इनकम टैक्स (Income Taxको भर सकते हैं। जैसे आपको कितना वेतन है, क्या आपकी पूंजीगत आय, घर का किराया आदि सभी आय के बारे में अगर आपको पता होगा तभी आप सही इनकम टैक्स को फाइल कर सकते हैं।

सही आईटीआर फार्म का करें चयन :

READ MORE : Funny Jokes: आपके लिए बड़े ही मजेदार संता बंता पति पत्नी और भी बहुत से चुटकुलेल लेकर आए हैं सभी करदाताओं के अलग अलग आईटीआर इनकम टैक्स फॉर्म( ITR income tax form) हैं। इसलिए आपको ये सुनिश्चित करना होगा के आप सही फॉर्म का चयन करें। इसके अलावा आपको सही टैक्स का गणना करना चाहिए। इनकम टैक्स के लिए सही कैलकुलेटर का उपयोग आपको करना चाहिए।

छूट का करें दावा :

करदाताओं को छूट का भी दावा करना चाहिए। इनकम टैक्स(Income Tax) में 80 सी और 80 डी के तहत इनकम टैक्स में छूट मिलती है।