India Railway : ट्रेन में सफर के दौरान फट जाए टिकट तो एक मिनट में करें ये काम
Sep 5, 2023, 12:34 IST
Railway News: जैसा की आप जानते हैं हर रोज भारतीय रेलवे में 4 करोड़ से भी ज्यादा लोग सफर करते हैं। रेल में सफर करने के लिए सभी को टिकट की जरूत होती है। बिना टिकट के हमें सफर नहीं करने दिया जाता है। कई बार रेल की टिकट फट जाती है और हमें अचानक से डर लगता है कि कहीं टीटीई रेल से उतार ना दे। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अचानक रेल की टिकट फटने के बाद आपको क्या करना चाहिए। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Railway Update(नई दिल्ली): हम कई बार देखते हैं कि सफर के दौरान यात्रियों की टिकट फट जाती है। इस दौरान घबराना नहीं चाहिए। इस दौरान कुछ बातें ऐसी हैं जो यात्री को अपनानी चाहिए आइए जानते हैं विस्तार से इस बारे में। अगर हम रेल में यात्रा करते हैं तो उस दौरान हमको टिकट लेनी होती है और अगर ग़लती से वह टिकट फट जाए तो हमको क्या करना चाहिए। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से और भारतीय रेलवे के क्या नियम है जाने। Read Also:Aditya L-1 Live: आदित्य एल-1 ने एक और पड़ाव किया पार, सूर्य की तरफ एक और कदम बढ़ाया आगे अगर आप की टिकट फट गई है तो आप टीटीई के पास जाकर अपनी टिकट की डुप्लीकेट टिकट बनवा सकते हैं। पर इसके लिए आपको अपनी टिकट बनवाने के लिए 25 फीसदी किराया देना होगा।पर अगर आप के पास वेटिंग लिस्ट का टिकट है तो आप अपना डुप्लीकेट टिकट नहीं बनवा सकते हैंइस प्रकार से अगर रेल यात्रा के दौरान आपका टिकट फट जाए तो आप यह सब कर सकते हैं। Read Also:Reliance Jio : रिलायंस जियो के 7 साल और 7 इंपेक्ट