{"vars":{"id": "112803:4780"}}

India Railway: सबसे धीमी ट्रेन भारत की

 
Railway News : क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी ट्रेन भी है जिसकी स्पीड साइकिल से भी काम है तो आईए जानते हैं उसे ट्रेन के बारे में जो भारत की सबसे धीमी काम चलने वाली ट्रेन है। उसे ट्रेन की स्पीड साइकिल से भी धीमी है विस्तार से इस बारे में Dainik Haryana News,Railway Uadate (ब्यूरो): ट्रेन का सफर करना सबको पसंद होता है और हर कोई जब कोई लंबा सफर करना हो तो ट्रेन का सफर करता है और आपने सुना भी होगा सबसे तेज चलने वाली ट्रेन या सबसे स्पीड में चलने वाली ट्रेन और लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन के बारे में लेकिन एक ट्रेन ऐसी भी है रफ्तार साइकिल से भी काम है। जान उसे ट्रेन के बारे में जिसकी रफ्तार साइकिल से भी काम है। पैसेंजर ट्रेन से भी धीमी चलती है लेकिन अगर आप किसी ट्रेन में जाते हैं और वह स्लो चलाते हैं तो आप बोर हो जाते हैं। पर एक ट्रेन ऐसी भी है जो बहुत ही धीमी चलती है। Read Also:Diesel-Petrol Price : पेट्रोलियम मंत्री ने दी जानकारी, इस दिन से सस्ता होगा डीजल-पेट्रोल भारत में सबसे कम स्पीड में चलने वाली ट्रेन का नाम है नीलगिरी माउंटेन रेलवे इसको शुरू अंग्रेजों ने किया था।यह ट्रेन सबसे कम स्पीड में इसलिए चलते हैं क्योंकि यह पहाड़ों की सबसे खड़ी चढ़ाई करने वाली ट्रेन इस वजह से है ट्रेन कम स्पीड में चलती है। Read Also:Unique Bird Of The World: जानें अनोखे पक्षी के बारे में यह ट्रेन 5 घंटे में 40 किलोमीटर का सफर तय करती इसलिए इस ट्रेन को सबसे धीमी गति वाली ट्रेन का जाता है लेकिन यह ट्रेन बहुत ही सुंदर नजारे दिखाती हैं पहाड़ों पर इस ट्रेन का सफर बहुत मजेदार माना जाता है इस प्रकार से बताया गया कि भारत की सबसे कम धीमी मे यह ट्रेन चलती हैं।