{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian Railway News : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे में बदलाव ,जयपुर की दूरी में होगी कमी ..

 
  Dainik Haryana News : Railway News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को करेंगे दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा स्ट्रेच का उद्घाटन , आइए जानते है दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे की पूरी के बारे में सौहना-दौसा खंड (Sohna-Dausa Stretch) दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे का पहलाभाग है जिसकी लम्बाई 225 किलोमी टर हैं   यह हरियाणा को सोहना के दौसा से जोडता है दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे की लम्बाई 1386 किलोमीटर है यह देश का सबसे लम्बा एक्सप्रेसवे है इसकी आधारशिला केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकारी ने 9मार्च 2019 को रखी थी 4 फरवरी को नरेंद्र मोदी जी इसका  उद्घाटन करेंगे। एक्सप्रेस -वे पर आठ लेन है. इस एक्सप्रेस-वे पर 120 किलोमीटर प्रति घटें चला गाडी चला सकते हेैं । 12घटें में होगा दिल्ली से मुम्बई का रास्ता तय होगा । सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक दिल्ली से मुम्बई पहुचेगे ।   कौन - कौन से पाँच राज्यों से गुजरेगा ?   Read Also : IND VS NZ : सीरीज जितने के लिए कप्तान हार्दिक पांडया को करने होंगे बस ये 3 काम, जीत की राह होगी पक्की!   यह पांच राज्यों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे जोकि दिल्ली के बाद ,हरियाणा ,राजस्थान ,मध्यप्रदेश , गुजरात , महाराष्ट्र राज्यों में 15हजार भूमि हैक्टेयर का प्रयोग किया है यह एक्सप्रेस-वे किशनगढ़, उदयपुर, भोपाल, अहमदाबाद, उज्जैन, वडोदरा , और सूरत चित्तौडगढ जैसे शहरों को जोडता हैँ ।   आधुनिक सुविधाएं व लागत   Read Also : Indian Railway : सीनियर सिटीजन को वित्त मंत्री ने दी सौगात, रेल किराये में मिलेगी छूट   लगभग 10,00,00 की लागत से बन रहा एक्सप्रेस दिसबंर तक पुरा हो जाएगा ।सभी सुविधा के साथ एक मुख्य सुविधा जैसे दुर्घटना के शिकार यात्रियों को 100 कि.मी पर ट्रामा सेंटर तथा हेलीपैड भी बनाए गए हैं ।   पर्यावरणके  सुन्तलन -   Read More : Team India : टीम इंडिया का यह दिग्गज खिलाड़ी खेलेगा अब दूसरे देश की टीम में   दिल्ली -मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर पर्यावरण के अनुकूलन के लिए 20लाख पेड व सोलर एनर्जी और स्टेट ग्रिड सभी का प्रयोग किया हैं ।   भारी वाहन चलेंगे बिजली से     केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह एक्सप्रेस -वे के एक हिस्से को ई-हाईवे के रूप में बनाने की योजना हैं इस हाईवे पर 120प्रति घटें गति से बस व ट्रंक चल सकते हैं । 70/.तक लॉजिस्टिक लागत कम की है 8लेनो में से 4 इलेक्ट्रिक वाले लेन होगे । ग्