{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian Railway : इतनी बड़ी ट्रेन के इंजन में एक बार में कितनी डलता है तेल? जानकर हैरान रह जाओगे आप

 
Engine Oil In Train : जब भी हम किसी बाइक या कार की सर्विस कराते हैं तो 1 से 5 लीटर तक ही इंजन में पेट्रोल या डीजल डाला जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब ट्रेन के इंजन की सर्विस की जाती है तो उसमें कितने लीटर तेल डाला जाता है। आपके इसी सवाल का जवाब देने आज हम आए हैं। आइए जानते हैं ट्रेन में इंजन में एक बारी में कितना तेल डलता है। जुड़े रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Indian Railway News(नई दिल्ली): देश में हर रोज 15 हजार से भी ज्यादा ट्रेनों का संचालन हो रहा है और हर रोज चार करोड़ से भी ज्यादा लोग इनमें सफर करते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि जब एक ट्रेन चलती है तो ये कितना तेल खाती है। ये तो आपको पता होगा के ये ज्यादा खाती होगी लेकिन आज हम आपको बिल्कुल सही बताने जा रहे हैं कि कितना तेल लगता है। दो प्रकार की रेल होती है एक जो पैसेंजर ट्रेन होती है, दूसरी माल की ढुलाई करने वाली होती है। ट्रेन की क्षमता के अनुसार ही उसका इंजन तैयार किया जाता है कि इसमें कितना माल होगा और कितने पैसेंजर होंगे। जितनी ज्यादा इंजर की पावर होती है उतना ही ज्यादा तेल डालना पड़ता है। READ ALSO :Loan Interest Rate : इन 5 बैंकों से लोन लेना हुआ महंगा

इन इंजनों का हो रहा इस्तेमाल :

रेलवे  में फिलहाल WDs6, wdp 4, 4b, WDM 3 D, WDG3A,  4d और wdg 4 इंजन इस्तेमाल किए जा रहे हैं. जब भी पहले रेल चलाई जाती है तो सबसे पहले उसके इंजन की हर रोज गहराई से जांच की जाती है। उसे वायर और लीकेज को सही तरीके से चेक किया जाता है ताकि किसी तरह का हादसा ना हो और लोगों को नुकसान ना हो सके। READ MORE :आज Chandrayaan-3 बंट जाएगा दो हिस्सों में, जानें क्यों

इंजनों की होती है सर्विस:

सभी वाहनों की तरह ट्रेन के इंजन को भी सर्विस के लिए भेजा जाता है और उसके सभी पुर्जों की अच्छे तरीके से जांच की जाती है। रेल के इंजन का भी तेल बदला जाता है। WDs6  में 530 लीटर डाला जाता है. वहीं WDM 3 D और WDG3A श्रेणी के इंजन में करीब 1080 लीटर इंजन ऑयल डाला जाता है। लेकिन कुछ इंजन ऐसे भी हैं जिनमें सबसे ज्यादा तेल डलता है जिसमें wdp 4, 4b, 4d और wdg इंजन को शामिल किया गया है। इन इंजनों में ज्यादा क्षमता होती है। इन इंजनों में एक बारे में 1457 लीटर तेल भरा जाता है।