{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian Railway : पहली बार ट्रेन में शुरू होने जा रही खास सुविधा, आप भी जानें

 
Dainik Haryana News : New Service Of Indian Railway : जैसा की आप जानते हैं रेलवे अपने यात्रियों के लिए हर बार नई सुविधा लेकर आता है। अगर आप भी रेल में सफर करते हैं तो ये सुचना आपके काम की हो सकती है। हाल ही में रेलवे की और से एक खास सुविधा को शुरू किया गया है जो पहली बार शुरू हो रही है।       जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। आपने अक्सर देखा होगा के रेलवे के खाने पीने में कमी आती रहती है और यात्री शिकायत करते रहते हैं ऐसे में रेलवे की और से खाने को सही बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और अब खाने की वैरायटी को लेकर भी रेलवे की और से कदम उठाए जा रहे हैं जो आपके लिए फायदे के हो सकते हैं।       लोग अन्य ट्रेनों के खाने को पसंद नहीं करते हैं और पेंट्री ट्रेनों में खाने के कम आइटम्स देखने को मिलते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा रेलवे की और से नई सुविधाओं को शुरू कर दिया गया है, जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ।   Read Also: IND VS AUS: आस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कही ये  बड़ी बात!   दौबारा से शुरू होने जा रही कार्टा सर्विस :       रेलवे की और से कार्टा सर्विस को शुरू किया गया था इसमें लोगों को सही खाना मिलता था जैसे पनीर और मटर, दाल आदि। लेकिन कोरोना होने के कारण् इन सुविधाओं को बंद कर दिया गया था। जिसे अब दौबारा से शुरू किया जा रहा है। जिससे लोगों को काफी सही और साफ सुथरा खाना मिलेगा।   Read Also: Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी के डांस को टकटकी लगाकर देख रहे फैंस   जानें खाने के आइटम :       दही-चावल--50 Rs, पनीर पकौड़ा (2 पीस)--50 Rs, वेज बर्गर--50Rs, राजमा/छोले चावल--50 Rs, चीज सैंडविच (2 पीस)--50 Rs, वेज नूडल्स--50 Rs, पाव भाजी (2 पाव)--50 Rs, ब्रेड बटर/बटर टोस्ट (2 स्लाइस)--20 Rs, मेंडु वड़ा (2 पीस)--20 Rs, गर्म/ठंडा दूध--20 Rs, गर्म/ठंडा दूध--20 Rs, /दाल वडा (2 पीस)--30 Rs,मसाला/दाल वडा (2 पीस)--30 Rs, चपाती--10 Rs, कचौड़ी--10Rs, थट्टे इडली--20 Rs, 2 पीस         इडली, चटनी/साम्भर के साथ--20 Rs, आलू प्याज/आलू/बैगन/भाजी--30 Rs, बोंडा/सुखियान/कोझुकट्टा (2 पीस)--20 Rs, समोसा (2 पीस)--20 Rs, रवा/गेंहू/ओट्स/सेमिया उपमा--30 Rs, अनियन/रवा उत्तपम--30 Rs, दही वडा (2 पीस)--30 Rs, ढोकला--30 Rs, पोहा--30 Rs, टमाटर/वेज/चिकन सूप--30 Rs, गट्टा सब्जी--30 Rs, मसाला डोसा--30 Rs, ब्रेड पकौड़ा--30 Rs,