{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian Railway : भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां नहीं रूकती कोई भी ट्रेन, क्या है कारण

 
Dainik Haryana News : (नई दिल्ली) : आज भारत देश में एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए रेलवे सबसे बड़ा साधन है। देश के हर एक कौने में जाने के लिए रेल सेवा उपलब्ध है। कहीं भी जाने के लिए रेल सेवा सस्ती और किफायती भी रहती है। साथ में समय की बचत भी रहती है।       आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आज के समय में कोई ट्रेन नहीं रूकती। दरअसल यह भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन है। बांग्लादेश की सीमा से लगा सिंहाबाद रेलवे स्टेशन( Singhabad Railway Station), जो पश्चिमबंगाल के मालदा जिले के हबीबपुर में पड़ता है।   ये भी जानें : 7th Pay Commission : डीए को लेकर बड़ा अपडेट, कर्मचारियों को तगड़ा झटका   अग्रेंजो के समय से बना यह रेलवे स्टेशन(Railway Station)आज बंद पड़ा है। एक समय में जिसका उपयोग बड़े-बड़े नेता तक करते थे। आज वहां कोई टिकट देने वाला तक नहीं। अगर आपको अंग्रेजों के जमाने का रेलवे स्टेशन देखना है तो आप यहां विजिट कर सकते हैं।   ये भी जानें :  Business Ideas : इन 5 में से शुरू करें एक बिजनेस, लाखों की होगी कमाई   इस स्टेशन पर टेलिफोन से लेकर टिकट तथा सिग्नल तक आपको अंग्रेजों के समय के मिलेंगे। कोई भी पैसेंजर रेल गाड़ी यहां से नहीं गुजरती। केवल भारत और नेपाल आने जाने वाली मालगाड़ी ही यहां से गुजरती है। यहां साफ -साफ अक्षरों में बोर्ड पर लिखा है, भारत का अंतिम रेलवे स्टेशन।