{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian Railway : भारत के इस रेलवे जंक्शन से पकड़ सकते हैं किसी भी राज्य की ट्रेन

 
Dainik Haryana News : (ब्यूरो) : दोस्तों जैसा की आप जानते हैं देश में ट्रेन से सफर करना काफी आरामदायम माना गया है। ऐसे में जब भी हम ट्रेन में कहीं जाते हैं तो हमें रेलवे स्टेशन(Railway Station) पर जाना होता है।       कई बार हमें दूर भी जाना पड़ता है क्योंकि, जहां की ट्रेन हमें पकड़नी होती है वहां की ट्रेन हमें उस स्टेशन पर नहीं मिलती। तो चलिए आज हम आपको देश के एक सबसे बड़े रेलवे जंक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप कहीं की भी ट्रेन पकड़ सकते हैं।   ये भी जानें  : Post Office की इस धाकड़ स्कीम से मिल रहे 4.5 लाख रुपए   मथुरा रेलवे जंक्शन (Mathura Railway Junction):     देश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन मथुरा का है जहां पर 7 रूटों की ट्रेन गुजरती हैं। इस रेलवे जंक्शन पर 10 प्लेटफॉर्म हैं। और यहां से आप किसी भी देश के कोने की ट्रेन को पकड़ सकते हैं। हर समय यहां पर ट्रेन आती जाती रहती हैं। इस जंक्शन पर पहली बार 1857 में पहली ट्रेन को दौड़ाया गया था।   ये भी जानें : अब UPI के माध्यम से कर सकेंगे सिर्फ इतने पैसों को Transfer   यहां से आप रात या दिन कभी भी ट्रेन को ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये जंक्शन देश के 100 रेलवे स्टेशनों में से एक ऐसा स्टेशन है जहां पर सबसे ज्यादा टिकट बुकिंग होती हैं यानी यहां से लोग सबसे ज्यादा यात्रा करते हैं। कई साल पहले QCI रिपोर्ट ने इसे 75 रेलवे स्टेÑशनों में से सबसे गंदा रेलवे स्टेशन घोषित कर दिया था। जिसके बाद यहां पर हर समय सफाई चलती रहती है।