{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian Railway : यात्रियों ने हाईजैक किया एसी कोच, देखें कैसे

 
Railway News : भारतीय रेलवे में हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं। दुनियाभर में भारतीय रेलवे चौथे नंबर पर है। एशिया की बात की जाए तो भारतीय रेलवे दूसरे नंबर की है। काफी सालों से रेलवे सुधार में है, हाल ही में खबर मिल रही है कि यात्रियों ने रेलवे के एसी कोच को ही हाईजैक कर लिया है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Indian Railway Update(चंडीगढ़):भारतीय सरकार हर रोज रेलवे का विस्तार कर रही है और बहुत से रूटों पर नई ट्रेन चलाई जा रही है ताकि भीड़ को कम किया जा सके। लेकिन लगातार ट्रेनों का संचालन होने के बाद भी लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है और कंफर्म टिकट नहीं मिल रही हैं। स्लीपर और जनरल क्लास की तो बात ही दूर है एसी कोच मं भी यात्रियों की भीड़ देखने को मिलती है। READ ALSO :Weather Update : उत्तर भारत के इन राज्यों में मौसम ने ली करवट, पड़ रही कड़ाके की ठंड

एसी कोच को ही कर लिया हाईजैक :

ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आईएफएस अधिकारी आकाश कुमार वर्मा एक्स पर किया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी 2 कोच को तो मानो हाईजैक ही कर लिया है। लोग एसी कोच की गैलरी में इतनी भीड़ में खड़े हैं कि पैर रखने की जगह नहीं दिखाई दे रही है।

नहीं है एक भी सीट खाली :

वीडियो 9 दिसंबर का है जो आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया है और मंत्री जी से मदद मांग रहे हैं। बिना टिकट के ही लोगों ने कोच को कब्जे में लिया है और जो भी कंफर्म टिकट लेकर बैठे हैं उन्हें परेशानी हो रही है। साथ ही वो यात्री परेशान कर रहे हैं और ट्रेन की चेन को खींचकर उसे बार बार रोक रहे हैं। ट्रेन में अधिकतर सीनियर सिटीजन हैं, जिन्हें मदद की तुरंत जरूरत है.' https://twitter.com/i/status/1733534328486051985 READ MORE :Business Idea: शुरू करो ये छोटा सा बिजनेस और महीने के लाखों कमाओ

रेलवे विभाग की हो रही आलोचना :

आपीएफ के 2 वर्दी पहने जवान भी हैं जो ट्रेन में यात्रियों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो को देखते ही यूजर्स ने कमेंट किए हैं और रेलवे को खरी खरी सुनाई हैं। इस वीडियो के बाद रेल मंत्री एक्शन में आए हैं और विभाग की रेल मदद सेव ने आकाश वर्मा को रिप्लाई करते हुए कहा है कि यात्रियों के मोबाइल नंबरों को शेयर किया जाएगा। एक यूजर ने लिखा है कि रेलवे में सफर करना अब पहले से कई ज्यादा मुशिकल हो रहा है और आप यात्रा के लिए महीनों पहले ही बुकिंग करवा लेते हैं। इसके अलावा एक यूजर ने लिया है कि ऐसी हालत में आपकी कोई मदद नहीं करेगा। अगर एक बार फंस गए हैं तो बेशक रेल मंत्री या पीएम को टैग करके मदद क्यों ना मांग लें। एक अन्य यूजर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे को खुद के अंदर झांकने की जरूरत है. हर रोज नई ट्रेनों को चलाने की बजाय रेलवे ट्रैक को बढ़ाने की जरूत है, आम सवारी ट्रेनों की संख्या बढ़ाने जाने की जरूत नहीं है, ताकि लोग कम पैसों में पहुंच सकें।